जी.डी. गोयंका स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन डे

जी.डी. गोयंका स्कूल में मनाया गया ग्रेजुएशन डे

ग्रेटर नोएडा। जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में कक्षा-5 के विद्यार्थियों का ऑनलाइन ग्रेजुएशन डे मनाया गया, जिसमें कक्षा-5 के छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसके अंतर्गत प्राइमरी छात्रों को जूनियर माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है। समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया। समारोह का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रेनू सहगल ने मुख्य अतिथि मंजुला सलारिया (Josh talk speaker, A life skills coach and a social entrepreneur) के साथ विघ्नहर्ता गणेश जी की स्तुति करके किया। समारोह में छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें एक-एक करके प्रत्येक विद्यार्थी का प्रशस्ति पत्र (Citation ) पढ़ा गया। समारोह के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत सुंदर और मनमोहक नृत्यों ने सबका मन मोह लिया अभिभावक अपने बच्चों में छिपे कौशल को देखकर गौरवान्वित हो गए मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस कदम की प्रशंसा की और छात्रों का उत्साहवर्धन किया अभिभावकगण ने भी कार्यक्रम की बहुत सराहना की। अंत में विद्यालय की प्राथमिक वर्ग की कोऑर्डिनेटर सुमन तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करके भव्य समापन की घोषणा की।

Spread the love