आईआईए ने आयोजित किया सेमिनार, उद्योमियों को उत्पादन की गुणवत्ता के लिए किया गया जागरुक

IIA organized seminar, entrepreneurs were made aware about the quality of production

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) टेक्नोलॉजी अवेयरनेस एवं ईपीआर कम्प्लायन्सेज का आयोजन किया जिसके सहभागी भारतीय गुणता परिषद थी। इस कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टर से उद्यमी आए और उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने उद्योगों में टेक्नोलॉजी की संभावना पर गहन चर्चा की। इस कार्यक्रम में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 50 से अधिक उद्यमी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उद्यमियों को अवगत कराया गया। जेड रहमान ने नई टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए और उसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक कराया और लोगों से आगे भी इस तरह के टेक्नोलॉजिकल समारोह में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने आगे मोदी  के विकास के प्रोजेक्ट  जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट की बाध्यता और विकास के सही रास्ते पर चलने का ढंग भी बताया। स्मार्ट एसएमई की निदेशक रश्मि और उनकी टीम ने ईपीआर रजिस्ट्रेशन भारतीय उत्पादक के लिए अनिवार्य रुप से लागू  होने के बाद उद्यमी की समस्या और इस एपीआर के सर्टिफिकेशन के बारे में लोगों को आवाहन किया गया कि वह जल्द से जल्द अपना डीपीआर में रजिस्ट्रेशन कराएं।

भारतीय गुणता परिषद (क्यूसीआई)के टेक्निकल एक्सपर्ट शिशिर भारद्वाज  ने उद्यमियों को गुणवत्ता के नियम वह प्रैक्टिस समझाएं और और सरकार के गुणवत्ता के नियमों का और इन नियमों को लागू करने में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए विभागीय सब्सिडी और सर्टिफिकेशन के प्रश्नों समझाएं। मंडलीय अध्यक्ष बीआर भाटी ने अपने संबोधन विकास के कार्यों में प्रगति लाने के लिए उद्यमियों को हर प्रकार से तैयार रहने और संभावनाओं को तलाश करने के लिए उनका उत्साह बढ़ाया।

अंत में जितेंद्र राणा ने सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी सराहना की। इस तरह के आयोजन आगे भी कराए जाएं इसके लिए आईआई टीम का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विशारद गौतम (चेयरमैन- जीईएम केमटी), जेड रहमान (चेयरमैन न्यू टेक्नॉलॉजी), जितेंद्र सिंह राणा (चैप्टर चेयरमैन), अमित शर्मा (सेक्रेटरी), राकेश बंसल (ट्रेजरार), विपिन महाना, सरबजीत सिंह, मुकेश अग्रवाल, जामीजी, शिशूपम त्यागी, मनोज सरदाना, हिमांशु पांडे, राकेश कुमार सोमेश कौशिक, विजेंद्र गोयल संजय,पी.के.शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love