मंगलमय संस्थान में बीटेक व बीसीए के नये विद्यार्थियों के लिये दो दिवसीय ओरियेन्टेशन का हुआ शुभारम्भ

Two-day orientation started for new students of B.Tech and BCA in Mangalmay Sansthan

ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान में बीटेक व बीसीए विभाग के नये विद्यार्थियों के लिये दो दिवसीय ओरियेन्टेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन अतुल मंगल, वाइस चेयरमैन आयुष मंगल, कार्यकारी निदेशिका प्रेरणा मंगल एवं आमंत्रित अतिथियों अजय कुमार, मैनेजिंग एडीटर-भारत 24, टेलीविजन व डिजिटल न्यूज, डॉ. रमेश सी. शर्मा, डायरेक्टर-मानव संसाधन एवं विकास, चेयरपर्सन-स्वयंम मुक्स, भारत सरकार, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, नई दिल्ली, प्रो.(डा.) राहुल कटारिया, कम्पयूटर साइंस व इंजीनियरिंग, कोआर्डिनेटर-इन्टरनेशनल अफेयर्स, दिल्ली प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय व संस्थान के डायरेक्टर प्रो. (डा.) अनुराग दीक्षित, विभागाध्यक्ष-कम्पयूटर एप्लीकेशन एंड इंजीनियरिंग प्रो. अभय एन त्रिपाठी डायरेक्टर-प्लानिंग एवं कारपोरेट अफेयर्स अरूण कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. हितेश कुमार, लाइब्रेरियन संदीप श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने सभी नवान्तुक विद्यार्थियों को सलाह दी कि अन्तर्राष्ट्रीय स्र्पधा में अपने आप को अच्छे स्तर पर लाने हेतु आप संस्थान के विभिन्न संसाधनों एवं सुविधाओं का उपयोग करें। ऐसा करने से आप सभी की पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ने के साथ-साथ संतोष भी प्राप्त होगा। संस्थान के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल ने सभी छात्रों को टाइम मैनेजमेंट का महत्व समझाते हुये सलाह दी कि जब भी कोई कार्य करें तो हमेशा समयानुसार करें व उस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करें।

संस्थान की कार्यकारी निदेशिका प्रेरणा मंगल  ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात प्रो. अभय एन त्रिपाठी ने संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराते हुये बताया कि संस्थान विद्यार्थियों के प्रोफेशनल व्यवहार के उत्थान के लिये सदैव प्रयासरत रहा है एवं इसी से सम्बन्धित गतिविधियाँ कराता रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान कानपुर के आईआईटी से सम्बध ईआईसीटी एकाडेमी के साथ तकनीकी शिक्षा के लिये हुये समझौते के तहत विभिन्न टैक्निकल विषयों पर प्रशिक्षण भी दे रहा है। प्रो. त्रिपाठी ने दो दिवसीय ओरियेन्टेशन प्रोग्राम से अवगत कराते हुये बताया कि विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के विशेषज्ञों के द्वारा व्याख्यानों के आयोजनों के साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।

आमंत्रित अतिथियों में अजय कुमार ने नये छात्रों को जीवन में सफल रहने के लिये एक ध्यान केन्द्रित एवं अनुशासनिक दृष्टिकोण इस्तेमाल करने की सलाह दी।  अजय कुमार  ने डिजीटल न्यूज के विभिन्न पहलूयों से सभी को अवगत कराया। डा0 रमेश सी0 शर्मा ने उपस्थित नये छात्रों को समय व धन की महत्ता से अवगत कराते हुये बताया कि जीवन मे ंदोनों का अनुकूलित मात्रा में उपयोगिता अनिवार्य है। कोशिश करें कि कार्य को कम से कम समय में पूरा करें। उन्होने एक सफल टैक्नोक्रेट बनने के लिये कई लाभदायक बातों से छात्रों को अवगत कराया। प्रो0 (डा0) राहुल कटारिया जी ने नवान्तुक छात्रों को कम्पयूटर सांईस व एप्लीकेशनन्स में प्रवेश लेने के लिये बधाई दी। उन्होने बताया कि इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने में शिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते है। उन्होने कहा कि अच्छे प्रोफेशनल करियर के लिये नई तकनीकियों की मूल बातें सीखने की जरूरत है।

संस्थान के निदेशक डा0 अनुराग दीक्षित ने प्रबंध समिति के सभी सदस्यों आमंत्रित अतिथियों, विभिन्न विभाग के निदेशकों, विभागाध्यक्षों व छात्रों के साथ-साथ आये उनके माता-पिता का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अरूण कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न आई टी कम्पनियों के बारे में बताया। साथ ही सभी छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट के लिये टिप्स दिये। संस्थान के रजिस्ट्रार डा0 हितेश सक्सेना  ने उपस्थित छात्रों को विश्वविद्यायों व संस्थान के नियमों से अवगत कराया। संदीप श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के साधनों एवं नियमों से अवगत कराया। मंच का संचालन मिस सोनाली चौहान व हरमनदीप कौर द्वारा किया गया।

 

Spread the love