केसीसी इंस्टिट्यूट में सतर्कता जागरुकता सप्ताह में कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

Many competitions were organized in Vigilance Awareness Week in KCC

ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन में इन्फोनेटिव श्रृंखला की चौथी सीरीज इन्फार्मेटिव- 2022 का आयोजन हुआ। 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक देशभर में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें केसीसी के साथ ही कई अन्य संस्थानों ने हिस्सा लिया। इन्फोनेटिव-22 के तहत जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, उनमें ‘सोलो डांस-गेट सेट डांस’, ‘मोनो एक्ट-एकला अभिनय, ‘सोलो सिंगिंग- मौसिकी’ ‘पोएट्री रिसाइटिंग-कलमकारी’ ‘ट्रेजर हंट- बूझो एक पहेली’, ‘गेमिंग- चलो खेलें’, ‘एडवर्टीजमेंट जिंगल मेकिंग-ऐड दरबार’ , जीके क्विज-एकदम सटीक’, ‘आरजे हंट-नॉन स्टॉप बकबक’, ‘स्ट्रीट प्ले-तमाशा’, ‘द बैटल ऑफ बैंड्स- साउंड ट्रिपिन’ जैसी स्पर्धाएं शामिल हैं।

इन्फोनेटिव-22 में जिन बाहरी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, उनमें जिम्स कालकाजी, आर्मी इंस्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा, महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, शारदा यूनिवर्सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, आईआईएमटी, ट्रिनिटी, नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलजी, न्यू डेल्ही इंस्टिटट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, सीपी जैन कॉलेज शामिल हैं। इन्फोनेटिव श्रृंखला के पहले तीन आयोजन वर्ष 2019, 2020 और 2021 में सफलतापूर्वक हो चुके हैं। ग्रेटर नोएडा में करीब 40 एकड़ में फैला केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएजेएमसी, बीएएलएलबी और बीबीए-एलएलबी जैसे अंडरग्रैजुएट कोर्सेज संचालित करता है, जो गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।

Spread the love