नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर वाले सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा, सरकार के इस कदम से कोरोना महामारी से लोगों को राहत मिलेगी। इससे पहले सरकार ने 45 वर्ष के ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी।
जैसा कि सर्वविदित है कि दिन प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिस हिसाब से लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं व उनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है उस हिसाब से देखने में आ रहा है कि अभी निजी व सरकारी अस्पताल तैयार नहीं हैं जो कोरोना के बढ़ते मरीजों का दबाव झेल सकें। अतः कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जाना ही इसका प्रभावशाली उपाय है। सरकार के रोज रोज कहने व अपील करने पर भी देखने में आ रहा है कि मार्केटों, सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर काफी संख्या में लोग खुल कर कोरोना रोकथाम हेतु जारी नियमों की धज्जियाँ उठा रहे हैं और इस संक्रमण को बढ़ाने का माध्यम बन रहे हैं।
अब 18 साल के ऊपर वालों को लगेगा कोविड-19 वैक्सीन
