यूपी सरकार का शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार,उठाए जा रहे हैं कड़े कदम

यूपी सरकार का शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार

लखनुऊ। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े है, और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है-यूपी सरकार
सरकार ने कई कदम उठाए है, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं-यूपी सरकार
जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है-यूपी सरकार
अतः शहरों मे समपूर्ण लॉक डाउन अभी नही लगेगा-यूपी सरकार
लोग स्वतः स्फूर्ति से भाव से कई जगह बंदी कर रहे है-यूपी सरकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लाॉक डाउन लगाने का दिया है आदेश
कोर्ट ने यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन का आदेश,,लखनऊ,प्रयागराज में लॉकडाउन के आदेश। वाराणसी,कानपुर में भी लॉकडाउन के आदेश। गोरखपुर में भी लॉकडाउन लगाने का आदेश
26 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाने को कहा,वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों का हवाला देते हुए लाक डाउन लगाने से इनकार करते हुए शक्ति बरतने की बात की है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण में रिकवरी रेट बढ़ा..
बीते 24 घंटे में यूपी में लगभग 28200 मामले सामने आए ,,बीते 24 घंटे में लगभग 11000 रिकवरी हुई है,,प्रदेश के लिए रिकवरी रेट बढ़ने से अच्छा संकेत,,
पिछले 25 दिनों में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई ,,लखनऊ में लगभग 5800 मामले सामने आए ,प्रदेश स्तर पर 167 मौत हुई है,जिसमे 22 लखनऊ में हुई।

Spread the love