पंकज सिंह ने झुग्गी में लगी आग पर जताया दुख, सहायता के लिए सामाजिक संगठनों से की अपील

पंकज सिंह ने झुग्गी में लगी आग पर जताया दुख, सहायता के लिए सामाजिक संगठनों से की अपील

नोएडा। सेक्टर-65 स्थित बहलोलपुर में झुग्गी में रह रहे गरीबों की बस्ती में आग लगने से उनका आशियान उजड़ गया और दो बच्चे जिन्दा जल गए और सौकड़ों परिवार बेघर हो गए। गरीबों की सहायता के लिए नोएडा के भाजपा विधायक पंकज सिंह ने गरीबों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी हर सम्भव मदत के लिए लोगों से अपील की है।
 पंकज सिंह ने झुग्गी में लगी आग पर जताया दुख, सहायता के लिए सामाजिक संगठनों से की अपील
पंकज सिंह ने ट्वीटकर गरीबों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सामाजिक संगठन को आगे आकर उनकी सहयता करने के लिए कहा है। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर से बातकर गरीबों की आर्थिक सहायता के लिए कहा है। पंकज सिंह की अपील पर दर्जनों सामाजिक संगठन के लोग मौक पर पहुंच कर गरीबों के भोजन, कपड़े, फल आदि सामाग्री गरीब बच्चों व उनके परिवार को वितरित किया। इस विषम परिस्थिति में गरीबों की सहायता करने के लिए उन्होंने धन्याद किया है।
 पंकज सिंह ने झुग्गी में लगी आग पर जताया दुख, सहायता के लिए सामाजिक संगठनों से की अपील
सेक्टर-65 स्थित बहलोलपुर गांव में रविवार को दोपहर लगी भीषण आग में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि 600 से अधिक झुग्गियां व 700 से अधिक कबाड़ गोदाम जलकर खाक हो गए। भीषण आग में 3 हजार लोग बेघर हुए हैं, वहीं लाखों का नुकसान भी हुआ है। आग की सूचना पर दमकल की 17 से अधिक गाड़ियां पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत से आग को बुझाया। आग देख झुग्गियों में रहने वाले लोगों के चीख पुखार मच गई। सूचना पर फेस-3 कोतवाली पुलिस के साथ 100 के करीब दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए। लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग बुझाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। जबतक आग बुझाई जाती तब तक अधिकांश झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी थी। आग इतनी भयंकर थी कि ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी इसका धुआं देखा गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES