एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेन्शन वार्षिकोत्सव में शिवोहम का हुआ आयोजन

Shivoham organized in Aster Public School Noida Extension Annual Day

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन ने अपना वार्षिक समारोह “शिवोहम” नाम से धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलन से हुईI स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर सरबरी बनर्जी ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत कीI कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सिद्धार्थ शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और अपने विचार तथा अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत शिव के अलग-अलग रूपों को दिखाते हुए नृत्य से प्रस्तुत हुई।  आदि योगी शिव अवतार पर नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने शिव के जिन अन्य रूपों को प्रस्तुत किया उनमें अर्धनारीश्वर, शिव विवाह, सती कथा, नीलकंठ और मां गंगा के धरती पर अवतरित होने की कथाएं प्रस्तुत थीं।

Shivoham organized in Aster Public School Noida Extension Annual Day

सती कथा की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ नीलकंठ नृत्य नाटिका में छात्रों की कलाबाजियों ने सभागार में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के मन को मोह लिया। भगीरथ के द्वारा माँ गंगा को धरती पर बुलाने और शिव द्वारा उनके वेग को अपनी जटाओं में सयंमित करने की कथा को बड़े ही कलात्मक ढंग से विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। माँ गंगा के धरती पर अवतरित होते ही गंगा आरती के द्वारा कार्यक्रम का विराम किया गया। उप- प्रधानाचार्या रचना शुक्ला ने कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद भाषण के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम के नामानुसार (“शिवोहम”) सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति आध्यात्म में गोते लगा रहा था। राष्ट्र गान के साथ इस अदभुत कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

 

Spread the love