ओपेन एनसीआर कराटे चैम्पियनशिप में वनस्थली स्कूल की प्रधानाचार्य सना जैन हुई शामिल

Banasthali School Principal Sana Jain participated in Open NCR Karate Championship

-सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो दिवसीय इंटर स्कूल कराटे टूर्नामेंट का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। नौवें ग्रैंड प्रिक्स इंटर  स्कूल & ओपन एनसीआर कराटे चैंपियनशिप 19 और 20 नवंबर, 2022 को सरवोत्तम इंटरनेशनल स्कूल में पहले दिन का खेल आज संपन्न हुआ।  जिस्मे सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ने 24 स्वर्ण पदक, 23 रजत पदक और 17 कांस्य पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया। वही दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने 19 गोल्ड, 14 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा। मयूर स्कूल नोएडा और भारत भारती पब्लिक स्कूल मयूर विहार फेज तीन  ने 14 गोल्ड, सिल्वर 8 और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरा स्थान पर कबजा जमाया।

वनस्थली पब्लिक स्कूल ने 4स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक, 7 कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में फ्लोरेंस स्कूल ने 2 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं। सेठ आनंद राम जयपुरिया, एचएल इंटरनेशनल स्कूल, दादरी पब्लिक स्कूल, सेंट  जेवियर स्कूल, जीएस मॉडर्न स्कूल, एमपी मिडिल। मुख्य अतिथि निदेशक प्राचार्य सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल डॉ. प्रियंका मेहता, सना जैन प्रधानाचार्य वनस्थली स्कूल, सुनील कुमार निदेशक एच.एल. इंटरनेशनल स्कूल, क्योशी संजय शर्मा, क्योशी कमल थापा, शिहा बृज मोहन खन्ना। रेफरी और जज ईश्वर गुप्ता, अनीश जैकब, ओम थापा, विवेक कुमार श्रीवास्तव व्योम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित  टूर्नामेंट निदेशक दीपक अग्रवाल, मुख्य कोच अरूण शर्मा, टीम कोच सिमरन, आकाश, विवेक गुप्ता, मीर, सुमित, हरीश, कुलदीप, बादल, प्रीति व नेहा। सभी अतिथि ने खिलाड़ियों को उनके जीत की बधाई दिनार उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रविवार को ओपन एकेडमी का नियोजन सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया जाएगा।

Spread the love