सेन्ट जोसेफ स्कूल 12वीं के विद्यार्थियों ने विदायी समारोह में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

St. Joseph's School 12th students gave cultural presentation in the farewell ceremony

-विद्यार्थियों को आगे बढ़ने व देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करने के लिए किया प्रेरित

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल में 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम कक्षा 12वीं के विद्यार्थी एक अलग रूप में नजर आए तथा उनके परिधानों में भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियों की झलक दिखाई दी। इस कार्यक्रम का आयोजन विषेश रूप से 11वीं के छात्रों ने किया जिनका निर्देशन उनके कक्षाध्यापक चंद्रकांत मेहता एवं उनके साथियों ने किया इसका उद्देश्य भी विदयार्थियों में कार्यक्रम आयोजित कराने व करने की प्रतिभा को जगाना था।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो, प्रबन्धक फादर विनोय, ग्रेटर नोएडा स्थित कुष्ठ रोग निवारण एवं उन्मूलन समिति के निदेशक फादर सवास्टिन, सिस्टर्स सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। तथा विशेष रूप से प्रधानाचार्य इन विद्यार्थियों के बीच उनके प्रधान शिक्षक, पारिवारीजन एवं मित्र, सभी रूपों में नजर आए।

St. Joseph's School 12th students gave cultural presentation in the farewell ceremonySt. Joseph's School 12th students gave cultural presentation in the farewell ceremony

इस अवसर पर कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थियो द्वारा कई गीत नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए जिसमें उन्होंने पिछले दो तीन साल से रुकी हुई प्रतिभा को एक साथ प्रदर्शित किया तथा अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को जीवन में सफल होने की शुभकामनाओं के साथ विशेष रूप से ये याद दिलाया कि 12वीं के बाद विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा के लिए एवं शिक्षा ग्रहण करके सेवाएं देने के लिए विश्व के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगे जिसमे उनकी ईमानदारी, भाषा, व्यवहार आदि विद्यालय परिवार समाज एवं देश की छवि को एक नयी ऊँचाई तक ले जाएगी।

 

 

Spread the love