फैशन शो में महिलाओं ने बिखेरा जलवा,सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम आयोजित

Women scattered in the fashion show, organized events at Satyam Fashion Institute

नोएडा। नारी शक्ति का उत्सव मनाते हुए सैक्टर-62 नौएडा स्थित सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट (एस एन डी टी वीमेन्स युनिवर्सिटी, मुंबई से संबद्ध) के परिसर में फैशन डिज़ाइन ग्रैजुएशन का वार्षिक फेस्ट “ट्रिप्टिक 2022” शो का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित 15 थीम्स पर ग्रैजुएट और पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन की 51 छात्राओं द्वारा फैशन डिज़ाइन, टेक्सटाइल डिज़ाइन, लाइफस्टाइल एंड एक्सेस्रीज़ के शोज़ का आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया। इसका संचालन सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर रचना सिक्का ने किया ।

मुख्य आयोजक सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना जागलान और एचओडी डॉ नीतू मल्होत्रा के निर्देशन में फैशन डिज़ाइन की सफल ग्रैजुएट और पी जी डिप्लोमा छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर  महिलाओं के सम्मान , सशक्तिकरण और अधिकारिता को समर्पित आकर्षक एवं मनमोहक डिज़ाइनों के साथ विभिन्न वेशभुषाओं का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सत्यम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह एवं सचिव  प्रदीप गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के बाद छात्राओं द्वारा आकर्षक व मनमोहक डिजाइनों के साथ विभिन्न वेशभूषा में प्रदर्शन अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस वर्ष छात्राओं ने प्रकृति से  प्रेरणा लेते हुए विभिन्न वेशभूषा का सर्जन किया जो अति सराहनीय है।

सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना जागलान ने कहा कि हर वर्ष हमारा उद्देश्य डिजाइन उद्योग मे कुछ नया कर दिखाना होता है जिसकी झलक लोगों के वेशभूषा और पहनावे में दिखाई पड़ती हैं। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हमारी छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक एवं मनमोहक डिजाइनओं के साथ समाज की महिलाओं को समर्पित वेशभूषा का कलेक्शन प्रस्तुत किया। छात्राओं ने विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए आरामदेह वेशभूषा डिजाइन की हैं। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की एचओडी और शो ऑर्गनाइज़र डॉ.नीतू मल्होत्रा ने कहा, “कोविड महामारी के कारण 1 साल के अंतराल के बाद छात्राओं के लिए इस भव्य आयोजन से हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। हमारी छात्राओं ने आज रैंप पर अपने काम के माध्यम से जिन 15 थीम्स का प्रदर्शन किया वे यह साबित करते हैं कि क्रिएटिविटी और इनोवेशन की कोई सीमा नहीं है। हर शो अलग था जिसमें आज की महिलाओं के लिए अद्भुत कृतियों का प्रदर्शन किया गया । हमें अपनी युवा प्रतिभाशाली छात्राओं पर बहुत गर्व है, जो कोकून से बाहर निकले हैं मगर उन्होने  टिकाऊ फैशन परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया है।”

फैशन शो में दिखाए गए 15 अलग-अलग थीम्स से लोगों को मोहित किया गया, जिनमें ऑर्न रोकाइल, वियर द चेंज, बैंग ऑन स्ट्रीट, सेरेनिटी टू डिग्निटी, शिबोरी, गो वेगन, स्कार्स ऑफ ब्यूटी, बिट्टन बाय आर्ट, ह्यूमैनिटी टू नेचर, फ्लोरा एस्कासा, द नेवर एंडिंग फैंटेसी, स्पेस, वार्ली आर्ट, सुनयना – द साइलेंट पिलर ऑफ स्ट्रैंथ और वॉयर ए नोव्यू शामिल थे। प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर्स और इस इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इस समारोह में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप मे शिरकत की और सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस शानदार समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख प्रतिष्ठित अतिथि थे – डॉ शशि कला वंजारी,  मिस शशि नांगिय, रवि के पासी, मुकेश, शिव कुमार गुप्ता,  राजीव बंसल, मनीष त्रिपाठी ,  सोनिल जैन, हेमेंद्र गुप्ता, मिस ईशा सूद, मिस सुमन नेगी, मिस सिम्मी वासु, ललित ठुकराल और दीपक सूद  आदि।

Spread the love