जेपी पब्लिक स्कूल सीबीएसई नेशनल बैडमिन्टन में स्वर्ण पदक के साथ बना चैम्पियन

CBSE badminton national championship 2019-20सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्राओं ने क्लीन स्वेप करते हुए सभी वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

-नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप वाराणसी के लिए बच्चों ने किया क्वालीफाई

ग्रेटर नोएडा,8 दिसम्बर। सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्राओं ने क्लीन स्विप करते हुए सभी वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीबीएसई बैडमिंटन जोनल प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्ग में स्वर्ण पदक के साथ जेपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप सनबीम स्कूल वाराणसी के लिए क्वालीफाई किया। सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्राओं ने क्लीन स्वैप करते हुए टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक इंडिविजुअल चैंपियनशिप स्वर्ण पदक मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम किया। गार्गी सिंह कक्षा सातवीं की छात्रा में ने व्यक्तिगत व टीम चैंपियनशिप दोनों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सौम्या देहरान ने टीम चैंपियनशिप व मिक्स डबल दोनों में स्वर्ण पदक जीता। 26 जोनल विजेताओं के बीच हुई, इस प्रतियोगिता में जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम लीग टूर्नामेंट व नॉक आउट दोनों में ही टॉप पर रही। अभी तक का सबसे अच्छा रिजल्ट देते हुए जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्राओं ने शहर व जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। इस अवसर पर जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्य मीता भंडुला ने खिलाड़ियों व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जेपी ग्रुप एजुकेशन रिंग की एजुकेशन डायरेक्टर मनिका गौंड व स्कूल प्रबंधक एमपी शर्मा ने खिलाड़ी छात्राओं के खिलाड़ी छात्राओं के लिए समय-समय पर एकेडमिक सपोर्ट व सपोर्ट स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं दी जिससे खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रहे। जेपी ग्रुप एजुकेशन डायरेक्टर ने खेल विभाग अध्यक्ष नीरज सिंह की सराहना करते हुए कहा यह ना सिर्फ स्कूल अपितु संपूर्ण जिले के लिए गर्व का विषय है की जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अति उत्तम प्रदर्शन कर रही हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *