मेपल बेयर स्कूल के वार्षिकोत्सव में पांच शाखाओं के बच्चे हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा,8 दिसम्बर। मेपल बेयर डेल्टा-3 का वार्षिक खेल दिवस का आयोजन कामनवेल्थ गेम फुटबॉल स्टेडियम में जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंकिता श्रीवास्तव, वर्ड ट्रान्सप्लांट गेम्स में डबल गोल्ड जीतने वाली देश की पहली एथलीट उन्होंने अपने भाषण में बोला कि ये छोटे बच्चे अपने माता-पिता के द्वारा किए गए गतिविधियों का अनुसरण करते हैं, इसलिए यह मातापिता की जिम्मेदारी है कि वे अच्छे कार्य करें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व ध्वजा रोहण से हुए। राष्ट्रगान के साथ बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इस कार्यक्रम को पांच मेपल बेयर स्कूल की शाखाओं के ब च्चों ने मिलकर सफल बनाया। बच्चों ने शपथ ली कि वे मजा के लिए अच्छी भवना से खेलेंगे। मेपल बेयर इन्द्रापुर के बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया। वहीं डेल्टा-तीन के बच्चों ने हर खेल को अहम बताते हुए ड्रिल करके मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दौड़ में भाग लेकर उसे बहुत उत्साहपूर्वक पूर्ण किया। प्रत्येक बच्चों को मेडल प्रदान करके उन्हें खेल के प्रति रुचि और उनके प्रयासों को सराहा गया। मेपल बेयर डेल्टा-3 की प्रधानाचार्या प्रज्ञा वर्म, मेपल बेयर इन्द्रापुरम की प्रधानाचार्या जया प्रसाद, मेपल वेयर सेक्टर-62 की ईशा, मेपल बेयर-135 से दीपनिता, मेपल बेयर साउथ एशिया सीईओ सुमित टक्साली, सालनी जयसवाल, मेपल बेयर साउत एशिया, अकादमिक निदेशक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *