मिशन एक लाख प्लांट्स के तहत पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया पौधा रोपण

मिशन एक लाख प्लांट्स के तहत पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया पौधा रोपण

ग्रेटर नोएडा,18 अगस्त। पर्यावरण प्रेमी ओम रायज़ादा के मिशन 1 लाख प्लांट्स के तहत शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। विश्वविद्यालय हर वर्ष कुछ न कुछ पेड़ अवश्य लगाता है। इस वर्ष, सुंदर फूलों से आच्छादित रहने वाले बृक्ष जैसे अमलताश, गुलमोहर और कचनार के 500 पौधे लगाए जाएंगे। विश्वविद्यालय के डीन एच एस. गौड़ व पर्यावरण प्रेमी ओम रायज़ादा के संयुक्त निमंत्रण पर वन विभाग प्रमुख पी. के. श्रीवास्तव व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीओ, के.के. गुप्त उपस्थित हुए व इन लोगों ने बड़े ही मनोयोग से पौधे रोपित किये। इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन के सदस्य मंजीत सिंह, हरिंदर भाटी, सुमिता वैद व अंजू पुंढीर भी उपस्थित थे। समाज सेवी रेखा दवे, अनिता त्यागी व अनीता रायज़ादा ने भी अपने हिस्से के पेड़ लगाए। इस अवसर पर एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान विश्वविद्यालय के डीन एच.एस. गौड़ ने एसीओ, के.के. गुप्त से अनुरोध किया कि वे विश्वविद्यालय के सामने और आस पास की ग्रीन बेल्ट को रख रखाव के लिए विश्वविद्यालय को दे दें। एच.एस. गौर ने विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय के पास समुचित प्रबंध हैं और वह इस ग्रीन बेल्ट को और भी सुंदर व हरा-भरा बनाने का प्रयास करेंगे। इसी चर्चा के दौरान वन विभाग के प्रमुख पी. के. श्रीवास्तव ने वन विभाग की ओर से उचित सहायता देने का वचन दिया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण के इस कार्यक्रम में आगंतुकों ने उचित दूरी, मास्क व सेनेटाइजेसन का पूरा ख़्याल रखा।

Spread the love