फिक्की व गौतमबुद्ध विवि के सहयोग से भारत में लाइब्रेरी इन्फार्मेशन साइंस-कैरियर प्राॉस्पेक्टस पर हुई चर्चा

फिक्की व गौतमबुद्ध विवि के सहयोग से भारत में लाइब्रेरी इन्फार्मेशन साइंस-कैरियर प्राॉस्पेक्टस पर हुई चर्चा

ग्रेटर नोएडा,18 अगस्त। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय एवं फिक्की, नई दिल्ली द्वारा “भारत में लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस: कैरियर प्रॉस्पेक्टस” विषय पर वेबिनार का दूसरा भाग मंगलवार को आयोजित किया गया। इसका आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविधालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस वेबिनार में लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी तथा बताया कि लाइब्रेरी इनफार्मेशन साइंस एक उभरता हुआ विषय हैं जिसके अन्दर रोजगार के प्रयाप्त अवसर हैं जो केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भी वर्तमान समय की जरुरत हैं। कम्प्यूटर और सूचना प्रोद्योगिकी में पर्याप्त कौशल रखने वाले छात्र इस पेशे में एक सफल कैरियर के लिए तत्पर हो सकते हैं। इस वेबिनार के मुख्या वक्ता प्रो. संजय कुमार सिन्हा, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने स्टेटस ऑफ़ लाइब्रेरी प्रोफेशन एंड प्रोफेशनल पर चर्चा की डॉ. मनोरमा त्रिपाठी, जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय, दिल्ली ने लाइब्रेरी एण्ड इनफार्मेशन प्रोफेशन में महिलाओं की स्थिति एवं भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. अखंडानंद शुक्ला, यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु ने “पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं” पर विस्तार से चर्चा की। और  इनके अलावा प्रो. आदित्य त्रिपाठी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को दूसरी बार परिचर्चा में आमंत्रित किया गया। प्रो. आदित्य त्रिपाठी ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस वेबिनार सीरीज का प्रथम भाग 4 अगस्त को आयोजित किया गया था। वेबिनार का संचालन दीप्ती सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, फिक्की ने किया। इस अवसर पर अभिलाष महापात्रा, प्रोजेक्ट मेनेजर, फिक्की ने बताया कि यह वेबिनार “क्नो योर कैरियर सीरीज” के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर डॉ. माया देवी, डिप्टी लाइब्रेरियन, जीबीयू ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वेबिनार के संयोजक डॉ. विनय लिटोरिया, डायरेक्टर, कॉर्पोरेट रिलेशन, गौतम बुद्ध विश्वविधालय उपस्थित रहे। इस वेबिनार के आयोजन में डॉ. संदीप राणा, सिस्टम मेनेजर, जीबीयू का तकनीकी योगदान रहा।

 

Spread the love