सीबीएसई बोर्ड परिणाम की झलक

ग्रेटर नोएडा,13 जुलाई। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया है ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने 96 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए है। इसके साथ ही स्कूलों में छात्र के अलावा छात्राओं ने बाजी पारी है। शहर के ज्यादातार स्कूलों के इस बार रिजल्ट 100 फीसदी रहे है। डीपीएस की अपराजिता शर्मा 98.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा की मैथिली शर्मा-98.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और ग्रेटर वैली स्कूल की अविका ने 98 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और रायन की योगिता अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रही। एस्टर पब्लिक स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। स्कूल के चेयरमैन वी.के. शर्मा ने बताया कि 12वीं में 169 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी पास हुए है। कॉमर्स स्ट्रीम से सर्वाधिक 97.2 फीसदी अंक प्राप्त किए है। समसारा स्कूल में इस बार 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 100 प्रतिशत परिणाम रहा। इसमें इस बार ज्यादातार बच्चों के अंक 96 से ऊपर आए है, जबकि कई बच्चों ने बच्चों के 98 के करीब भी है। सांइस स्ट्रीम में दीपांशी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम जीत सिंह शास्त्री ने सभी को बधाई दी। होली पब्लिक स्कूल में 75 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी पास हुए है। सांइस स्ट्रीम वाले बच्चों के 98 के बीच में अंक रहे है। रायन इंटरनेशनल स्कूल के रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। इसमें 71 विद्यार्थियों के 90 फीसदी से अधिक अंक आए है। सांइस स्ट्रीम में सबसे अधिक 97.8 फीसदी योग्या अग्रवाल की रही है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 59 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से सभी बच्चे अच्छे नम्बरों से पास हुए है। इसमें 16 बच्चों के 90 फीसदी से अधिक अंक आए है। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेणु सहगल ने बताया कि इस बार सांइस स्ट्रीम से शुभी श्रीवास्तव ने 98 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रही है। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं में 24 बच्चे शामिल हुए, जिसमें सभी अच्छे अंक से पास हुए है। इसमें कामर्स में रानिशा अग्रवाल के 97 और वंशिका के 93 फीसदी अंक हासिल किए है। प्रज्ञान स्कूल के 12वी क्लास के सभी बच्चों के 90 फीसदी से ऊपर अंक से पास हुए है। इसमें ह्युनिटीज में 98.6 और सांइस में 96.8 फीसदी रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत के बधाई दी है। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 157 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें सभी पास हुए है। जेपी इंटनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल साधना मलिक ने बताया कि 12वीं क्लास में 142 छात्रों ने हिस्सा लिया था, सारे बच्चे उत्तीर्ण हो गए और परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा। जिसमें 4 छात्रों के अंक 95 फीसदी से ज्यादा आए। एच.एल. इण्टरनेशनल स्कूल का शतप्रतिशत परिणाम रहा। 90 विद्यार्थियों में 10 को 90 प्रतिशत से अधिक, 15 विद्यार्थी 80-90 प्रतिशत रहा। स्कूल के वाइस चेयरमैन सुनील ने बताया कि स्कूल का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। कामर्स  में आकाक्षा राठौर 95.6 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में पंकज  वर्मा 95.2 प्रतिशत और मानविकी में हर्ष भाटी 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। ग्रेटर वैली स्कूल के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत रहा। रामईश इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा, स्कूल की प्रधानाचार्या शिखा सिंह ने बताया मानविकी में प्रीत चौधरी-97.4 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में निधि विधूडी-96.6 प्रतिशत, राहुल झा-96.4 प्रतिशत और वाणिज्य में हर्ष भाटी-95 प्रतिशत अंक हासिल किया। स्कूल में मानविकी की छात्राएं ने अविका गौर 97.2 अंक से अव्वल रही है। उधर धर्म पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और अच्छे अंक प्राप्त किए। छात्र मोहित जोशी  ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। आक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट इस बार 97.48 प्रतिशत रहा है। सभी छात्र-छात्राएं पास हुए है। एमसी गोपीचन्द में 64 बच्चे पास हुए, स्कूल का परिणाम 93 प्रतिशत रहा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *