12वीं बोर्ड सीबीएसई के परिणाम: विद्याज्ञान के 2020 बैच का बेहतरीन प्रदर्शन, 134 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक

12वीं बोर्ड सीबीएसई के परिणाम: विद्याज्ञान के 2020 बैच का बेहतरीन प्रदर्शन, 134 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक

– विद्याज्ञान, बुलंदशहर के देवेश शर्मा ने ह्यूमनिटीज़ में सर्वाधिक 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

– तीन विद्यार्थियों को अमेरिका एवं कतर के अग्रणी विश्वविद्यालयों से स्कॉलरशिप मिली।

उत्तर प्रदेश, 14 जुलाई। यूपी के आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए लीडरशिप एकेडमी, विद्याज्ञान ने आज घोषणा की कि इस साल स्कूल से ग्रेजुएट होने वाले बैच ने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार अंक अर्जित किए हैं। विद्याज्ञान, बुलंदशहर के विद्यार्थी देवेश शर्मा ने ह्यूमनिटीज़ में सर्वाधिक 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हर साल, विद्याज्ञान 250,000 छात्रों में से लगभग 200 ग्रामीण टॉपरों का चयन करता है, जो पूरे उत्तर प्रदेश से एडमिशन चयन प्रक्रिया के पहले राउंड में उपस्थित होते हैं। ये बच्चे उन परिवारों से आते हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रु. से कम है। यह एकेडमी विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास पर केंद्रित है। विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए यह करिकुलर एवं को-करिकुलर गतिविधियों के अनेक कार्यक्रमों में निवेश करती है।

इस साल विद्याज्ञान, सीतापुर से छात्र अनुराग तिवारी एवं शिकोह ज़ैदी ने क्रमशः अमेरिका की आईवी लीग यूनिवर्सिटी, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी एवं कतर की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश पाया। साथ ही विद्याज्ञान, बुलंदशहर के सागर राठी ने संपूर्ण सहायता के साथ कतर की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाया। विद्याज्ञान के बुलंदशहर एवं सीतापुर के दो परिसरों से बोर्ड परीक्षाओं में इस साल कुल 162 विद्यार्थी बैठे तथा स्कूल का औसत परिणाम 93.7 प्रतिशत रहा। 134 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए तथा 36 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

Class XII – 2020 – Toppers
S. No. Name Total % Father’s Name Father’s Occupation Village District
1 DEVESH SHARMA 496 99.2 Mr Pawan Sharma Farmer Pachera Mathura
2 ABHIJEET SINGH Chahal 492 98.4 Mr Arun Singh Farmer Sunpera Amroha
3 AKANKSHA SHARMA 488 97.6 Mr Rajesh Sharma Farmer Virdha Lalitpur

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *