एन आई टी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया आजादी का 76वाँ अमृत महोत्सव

ग्रेटर नॉएडा।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर नीमा अग्रवाल के साथ एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा, डॉ विनोद एम कापसे डायरेक्टर एनआईटी, डॉ बी सी शर्मा, डॉ प्रवीण पचौरी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इसके पश्चात झंडारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। इसी कार्यक्रम में आगे विद्यार्थियों के द्वारा अनेकों सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनआईईटी के द्वारा वंचित वर्ग के छात्रों के लिए निशुल्क चलाए जा रहे रेनबो स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एनआईईटी की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “हमें देश से अपनी अपेक्षाओं के साथ-साथ अपने कर्तव्यों और योगदान पर भी विमर्श करना चाहिए और हम जिस किसी भी रूप में हैं अपना काम करके देश के प्रति अपना कर्तव्य और योगदान पूरा कर सकते हैं।” एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट  रमन बत्रा ने कहा कि,”बदलते हुए समय के साथ जहां भारत नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है एक संस्थान के रूप में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम अपना योगदान देश के सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए करें।” इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ मनीष कौशिक, कनिका जिंदल एवं हर्ष अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love