रचनात्मक क्षमता और समस्या समाधान कौशल दिलाता है छात्रों को उत्कृष्टता

Creative ability and problem solving skills enable students to excel

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में छठां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

ग्रेटर नोएडा,05 मई। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में छठां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “”इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड इश्यूज इन बिजनेस मैनेजमेंट एंड सोशल इनोवेशन” विषय पर आयोजित किया गया। सम्मलेन में वर्तमान समकालीन परिदृश्य में सोशल इनोवेशन और इंक्लूसिव डेवलपमेंट के विषय पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। उद्घाटन सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन  के साथ हुई। एयर कमोडोर (डॉ.) जे.के. साहू, निदेशक-एआईएमटी ने अथितियों का स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, ऐ वि इस एम,जी ओ सी दिल्ली एरिया और संरक्षक एआईएमटी ने कहा कि व्यवसायों को आज अद्यतन और अनुकूल रहने, एवं  समाज और पर्यावरणीय परिवर्तनों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

मेजर जनरल भवनीश कुमार, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र और अध्यक्ष, एआईएमटी, ने एआईएमटी के  प्रयासों की सराहना की। डॉ. दीपक दासगुप्ता, पूर्व प्रधान आर्थिक सलाहकार,भारत सरकार, वित्त मंत्रालय वाशिंगटन डी.सी. ने जलवायु परिवर्तन और सामाजिक परिवर्तनों के व्यापक पहलुओं के बारे में चर्चा की। अग्निवेश ठाकुर, निदेशक- डायरेक्टर ह्यूमन कैपिटल कंसल्टिंग, डेलॉइट ने एसडीजी के बारे में चर्चा की। प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार, सदस्य सचिव-एआईसीटीई ने सस्टेनेबल बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए एआईसीटीई द्वारा की गई पहलों को साझा किया। प्रो. (डॉ.) रवींद्र कुमार सिन्हा कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हर छात्र को अपने ज्ञान का दायरा व्यापक और विशिष्ट रखना चाहिए। फर्गस बेलफोर, निदेशक और बोर्ड मेंटर ब्रांड थिंकटैंक ग्रुप, पंकज कुमार दीवान, वी पी- एससीएम एंड एचआर, डाइकिन मैन्युफैक्चरिंग इंडिया, श्री संदीप त्यागी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यूफ्लेक्स लिमिटेड, प्रो अजय राणा, महानिदेशक, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा ने समापन सत्र में अपने  बहुमूल्य दृष्टिकोण साझा किए।

सम्मलेन में कॉरपोरेट और शिक्षा क्षेत्र की जानी मानी हस्तियों जैसे श्री संजीव उन्नी, परिवर्तन प्रमुख, कॉग्निजेंट, कार्लिफोर्निया, यूएसए, श्री सुभंकर घोष, वाईस प्रेसिडेंट और हेड सेल्स एंड एचआर, स्पाइस मनी, श्री जिमुत कुमार बासा, उपाध्यक्ष, कैपजेमिनी फाइनेंशियल सर्विस, यूरोप, डॉ. वरिंदर एम. शर्मा, प्रोफेसर, मार्केटिंग विभाग, इंडियाना यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, प्रोफेसर एके सैनी, डीन, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जीजीएसआईपीयू, ने अपने विचार साझा किये। सम्मलेन में देश भर से  शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने अपने शोध प्रस्तुत किए।

Spread the love