एमिटी स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग ग्रेनो कैंपस में फैशन शो,छात्राओं के तैयार परिधान पहनकर रैंप पर उतरी मॉडल्स

Fashion show at Amity School of Fashion Designing Greno Campus, models walk the ramp wearing girl's ready-made outfits

ग्रेटर नोएडा। एमिटी यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा कैंपस में फैशन शो “पनाश 2022” का आयोजन किया गया, जिसमें फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी, मेकअप आर्टिस्ट ब्लॉसम कोचर, राशि रोहतगी खान, और गुरप्रीत सिंह ने शिरकत की। मिक्सड थीम पर आधारित इस फैशन शो में विभिन्न वस्त्र आकर्षण का केंद्र बने रहे। शो में देश-विदेश के विभिन्न नए डिजाइन प्रस्तुत किया गए।

Fashion show at Amity School of Fashion Designing Greno Campus, models walk the ramp wearing girl's ready-made outfits

शो के दौरान विभिन्न संस्कृति और पोशाक की झलक भी देखने को मिली। एमिटी स्कूल ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने अपने द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम्स को प्रस्तुत किया। बाहर से आए मॉडल्स ने रैंप वॉक कर इन डिजाइंस को लॉन्च किया, जिसमें प्रोफेशनल मॉडल, छात्र और नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही ऊर्जा और उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Fashion show at Amity School of Fashion Designing Greno Campus, models walk the ramp wearing girl's ready-made outfits

फैशन शो में तीन अलग अलग श्रेणियों में विजेता घोषित किए गए।  इस कार्यक्रम के अंत में संस्था के डीन ब्रिगेडियर हरदीप सिंह धानी ने सभी डिजायर, स्पॉन्सर और मॉडल्स का आभार प्रकट करते हुए छात्रों के क्रियात्मक कला को बढ़ावा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को मंच देने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस अवसर पर संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर जस्सी, दर्जनों फैकल्टी, छात्र और अभिवावक उपस्थित थे। मंच संचालन और कोरियोग्राफर संदीप अहलूवालिया ने की।

Spread the love