एक्यूरेट कॉलेज में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अतिथियों ने मंजिल हासिल करने के दिए मंत्र

Guests gave mantras to the newly admitted students in Accurate College to achieve the destination

ग्रेटर नोएडा। एक्यूरेट संस्थान समूह में इंजीनियरिंग और एम सी ए प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न जनपदों एवं राज्यों से छात्र अपने अभिभावकों के साथ बड़े उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम शुभ दिवस होने पर सभी के कल्याण के लिए आदिशक्ति मां जगदम्बा की स्तुति की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर साफ्टवेयर कंपनी थ्री पिलर्स के डायरेक्टर विकास हजेला ने छात्रों को इमोशनल इंटेलीजेंस मैनेज करके सफलता प्राप्त करने का नायाब तरीका सिखाया।

Guests gave mantras to the newly admitted students in Accurate College to achieve the destination

विशिष्ट अतिथि आंनद कुमार सिंह जो कि विश्व की बहुत बड़ी रिफायनरी इस्टबलिशमेंट कंपनी टेक्निप एनर्जी में असिस्टेंट जनरल मैनेजर हैं, ने कंप्यूटर साइंस की फ्रेटर्निटी ब्रांचेज आर्टीफिशिल इंटेलिजेंस,क्लाउड कम्प्यूटिंग,मशीन लर्निंग,डाटा साइंस और इंटरनेट आफ थिंग्स की बिबिधता,विशेषता,फ्यूचर स्कोप और जाब अपार्च्यूनिटी के बारे विस्तृत व्याख्यान दिया। गेस्ट आफ आनर, इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर और इंफोप्रिन्योर ओम झा ने टाइम मैनेजमेंट के द्वारा कम समय में सफलता और लाइफ में संतुष्टि के हुनर सिखाये। तथा एंटरप्रिन्यौरशिप ट्रेनिंग के लिए ओवरसीज जाब अपार्च्यूनिटी आफर किया।

Guests gave mantras to the newly admitted students in Accurate College to achieve the destination

विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुनील कुमार मुद्गिल ने गोल सेटिंग के ट्रिक व टेक्निक का अभ्यास कराया और बताया कि जीवन में जो लक्ष्य पहले तय करता है उसको मंजिल पहले मिलती है। इसलिए अपने भविष्य के लिए आज ही लक्ष्य तय करो। छात्र ऐसे महानुभावों से मिलकर अभिभूत थे। कालेज के डायरेक्टर प्लानिंग डॉ. सुनील मिश्रा ने कालेज के विजन,मिशन, क्लास लर्निंग,कारपोरेट लर्निंग,प्रोजेक्ट्स, स्टार्ट-अप और इंक्यूबेशन के लिए होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इंजीनियरिंग के अधिष्ठाता डॉ. एस.एल‌. राजपूत ने अतिथियों,अभिभावकों सहित सभी का आभार व्यक्त किया। कालेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दिया।

Spread the love