इंटर स्कूल कंप्यूटर क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

Children participated enthusiastically in the Inter School Computer Quiz Competition

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज नोएडा में एक इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इस स्कूल के साथ सावित्री बाई इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की कंप्यूटर से सम्बंधित बेसिक ज्ञान को देखना और उन्हें इस क्षेत्र में उनकी रूचि को बढ़ाना था। गौरतलब है की आधार एनजीए शिक्षा और शिक्षण के उद्देश्य को बढ़ावा देने में कार्यरत है, उन्होंने एक वर्ष पूर्व नोएडा के ग्यारह स्कूलों में नयी तकनीक के स्टेम टिंकरिंग कोडिंग एवं रोबोटिक्स प्रशिक्षण लैब बच्चों की उच्चतम शिक्षा के लिए लगवाए हैं। यहाँ स्कूल में ही बच्चों को कम उम्र से ही आज के ज़माने की तकनीक का प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाता है। जिससे ये बच्चे मुख्य धारा का हिस्सा बन सके और हमारी आने वाली पीढ़ी आज की डिजिटल दुनिया का एक अंग बने। ख़ास तौर से पिछड़े वर्ग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जो इस तरह की तकनीक से लाभान्वित नहीं हो पाते हैं। यह एक अनूठी सोच है और एक निडर प्रयास जिसकी जितनी सराहना की जाये वो कम है। इस अवसर पर इन दोनों कॉलेज के कुछ अध्यापक गण व आधार का स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक विजेता टीमों को ट्रॉफिया व भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट्स दिए गए।

 

Spread the love