एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों का प्रतिनिधि विधायक से मिला

Representative of farmers affected by airport met MLA

रबूपुरा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूसरे चरण के प्रभावित गांवों के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से मुलाकात की। किसानों ने जमीन अधिग्रहण के बदले मिलने वाले मुआवजे व विस्थापन आदि से संबंधित अपनी मांगे विधायक के सामने रखी। विधायक ने किसानों की जायज मांगों को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया। धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि, प्रदेश सरकार से आपकी सभी जायज मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश व जनपद की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होने कहा कि, जेवर के लोग जिस मुक़ाम पर खड़े हैं, उसमें किसानों का अहम योगदान है।

एयरपोर्ट बनने के बाद नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। विधायक ने किसानों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि, प्रदेश की तरक्की आपके हाथों में है। गौरतलब है एयरपोर्ट निर्माण के दूसरे चरण के लिए रन्हेरा, दयानतपुर, मुढरह, कुरैब, वीरमपुर और करौली बांगर आदि गांव की करीब 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होनी है। किसान मुआवजा, विस्थापन नीति आदि को लेकर अधिगृहण को सहमति देने का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान अमरपाल, धर्मेन्द्र, निर्दोष, हरीश, नीरपाल, विनय, नंदू, समयवीर, ईश्वरपाल, विजय, तरुण, जयप्रकाश आदि किसान मौजूद रहे।

Spread the love