जीएलबीआईएमआर को मिला विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन में सम्मान

 

ग्रेटर नोएडा,25 नवम्बर। विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन मुम्बई में आयोजित हुआ, जिसमें जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च (जीएलबीआईएमआर) उत्कृष्ट इण्डस्ट्री-एकेडमिया इण्टरफेस हेतु प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। जीएलबीआईएमआर संस्थान की ओर से संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया। ज्ञातव्य हो कि संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार को मुम्बई में आयोजित 15वें विश्व शिखर सम्मेलन-2019 में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। संस्थान की ओर से सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जीएल बजाज इन्स्टीटयूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च संस्थान अपने छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं कारपोरेट जगत के अनुरूप तैयार करता है, जिसके परिणामस्वरूप संस्थान के छात्र अग्रणी कम्पनियों में चयनित किये जाते हैं। जीएलबीआईएमआर कारपोरेट इण्टरफेस पर ध्यान देकर निरन्तर शैक्षणिक उत्कृष्टता के केन्द्र के रूप में उभरता रहा है। संस्थान की यह उपलब्धि एवं सम्मान इसी प्रयास का परिणाम है। इस विश्व शिखर सम्मेलन में विभिन्न अग्रणी शैक्षणिक एवं आद्यौगिक सस्थानों के प्रतिनिधियों ने भागीदारिता की।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *