ग्रेटर नोएडा,24 जनवरी। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग की चेयरपर्सन और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बंदना पांडेय ने प्रेरणा विमर्श 2020 विरासत के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में आयोजित पत्रकार प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भारत की सांस्कृतिक विरासत, इस विशाल राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोए रखने वाली एकात्मता की उदात्त भावना और सहगामी जीवन मूल्यों के प्रति मीडिया के एक बड़े हिस्से में व्याप्त उदासीन रवैये और उपेक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की। प्रेरणा जन संचार एवं शोध संस्थान तथा गौतम बुद्ध विवि के जन संचार विभाग के संयुक्त प्रयास से 7, 8, 9, फरवरी 2020 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में इसका आयोजन किया जा रहा है। आज ‘प्रेरणा विमर्श-2020’ (विरासत) के विराट महोत्सव के पहले चरण में पत्रकार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न मीडिया कॉलेजों में कराया गया जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रेरणा विमर्श-2020 (विरासत) कार्यक्रम के संरक्षक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का विषय- भारतीय संस्कृति और मीडिया है। समाज में विमर्श के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह काम मीडिया करता रहा है। भारत की संकल्पना मीडिया में कितनी स्पष्ट है और कितनी प्रतिविंबित होती है यह विचार का विषय है। मीडिया कॉनक्लेव (7 फरवरी), सोशल मीडिया कॉन्क्लेव (8 फरवरी) और फिल्म फेस्टिवल(9 फरवरी) के माध्यम से तीन दिनों में इस विषय से जुडे विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी। फिल्म फेस्टिवल, निबंध प्रतियोगिता और पत्रकार प्रतिभा खोज परीक्षा के सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को सम्मान व पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके साथ ही महिला लेखकों और पत्रकारों का उनकी लेखनी और रिपोर्ट के आधार पर सम्मान किए जाने की भी योजना है। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 6 फरवरी को भारतीय संस्कृति और पत्रकारिता विषय से जुड़ी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय परिसर में होगा। प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पाने की स्थिति में कार्यक्रम स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी।
प्रेरणा विमर्श- विरासत के अन्तर्गत जीबीयू में आयोजित हुआ पत्रकार प्रतिभा खोज परीक्षा
