समसारा विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

-ताजमहल का टेन्डर नाटिका में बच्चों ने किया सभी को मुग्ध

ग्रेटर नोएडा,30 नवम्बर। समसारा विद्यालय में पंचम वार्षिक महोत्सव  का आयोजन हुआ, जिसमें सम्पूर्ण विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी अभिभावक अपने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखने के लिए उत्साहित थे। भिन्न इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही मिस रुचिरा गर्ग जो अडोबे इंडिया रिसोर्स सेण्टर के निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं, इस अवसर  अतिथि विष्णु दत्त मिश्रा, गौतम बुद्ध नगर के रीजनल इंस्पेक्टर, टेक्नोलॉजी रहे। इस अवसर पर अतिथि डॉ. महेश शर्मा,सांसद, समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत शास्त्री, व डायरेक्टर केतकी शास्त्री ने सभी का हौंसला बढ़ाया। साथ ही मेरठ पब्लिक स्कूल शाखा की भिन्न-भिन्न प्रधानाचार्या मौजूद रहीं।

पंचम वार्षिकोत्सव का शीर्षक  ताजमहल का टेंडर जो एक हास्य व्यग्यपरक प्रस्तुति रही, जिसमें समकालीन प्रशासन व्यवस्था व् दफ्तरों के कार्यों के लम्बे कार्यकाल को बहुत ही व्यग्यात्मक तौर पर दर्शाया गया। ताजमहल का टेंडर नामक नाट्य प्रस्तुति में शाहजहां के अधूरे ख्वाब काले ताजमहल की कहानी के माध्यम से समकालीन प्रशासन व्यवस्था का सच्चा आइना प्रस्तुत किया गया, जिसके अंतर्गत मन मोहक गायन प्रस्तुति और भिन्न नृत्य प्रस्तुतीकरण ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया द्य मुख्य अतिथि मिस रुचिरा गर्ग ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की तारीफ की और उन्हें भिन्न कलाओं में निपुण होने के महत्त्व से अवगत कराया द्य उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दिए सन्देश को समस्त समाज में फ़ैलाने की  इच्छा जताई द्य इसके पश्चात् समसारा विद्यालय के मैनजिंग डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने हर कदम पर ऐसे ही आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की सीख दी और उनके सफल भविष्य की कामना की। समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने विद्यार्थियों के जोश  व् उत्साह और उनके अथक परिश्रम की सराहना की और अभिभावकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने और सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी प्रकार के सफल समारोह की कामना की ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *