कलश यात्रा के साथ शुरु हुई श्रीराम कथा, रविवार को 3 बजे से शुरु होगी श्रीराम कथा

Shree Ram Katha Hanumant Katha Kaushal ji Maharaj Ram katha

ग्रेटर नोएडा,30 नवम्बर। विजय कौशल  महाराज द्वारा श्री राम कथा के अंतर्गत श्री हनुमंत कथा की शुरुआत हो गई। कथा शुरू होने से पहले  सुबह 10 बजे से विभिन्न सेक्टरों से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा की प्रभारी सरोज तोमर ने बताया कलश यात्रा का सेक्टर अल्फा 2, बीटा 2, डेल्टा 1, डेल्टा 2 से शुरू होकर सेक्टर अल्फा-2 कथा स्थल पर समापन हुआ। परमेस्वर दयाल गुप्ता ने बताया कि  कलश यात्रा में शहर से 600 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा बैंड बाजे, बग्गी ओर झांकियो के साथ निकाली गई। कोषाध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया की पहले ही दिन कथा में हजारों की संख्या में दर्शक पहुँचे।

Shree Ram Katha Hanumant Katha Kaushal ji Maharaj Ram katha

विजय कौशल जी महाराज ने बताया जब भगवान राम को कथा सुननी होती है तो वो हनुमान जी से कहते है और जब हनुमान जी को कथा सुननी होती है तो वो भगवान राम से कहते है। दोनों एक दूसरे की कथा सुने बिना नही रह सकते। और कथा में हनुमान जी अनेक चौपाइयों का वर्णन किया। महिलाओं की सुविधा को देखते हुए रविवार से कथा 3 बजे शाम से 6 बजे तक चलेगी इस अवसर पर उमेश बंसल,कुलदीप शर्मा, पी पी शर्मा, मुकुल गोयल,सौरभ बंसल, मनोज गर्ग,कपिल गुप्ता,मंजीत सिंह, जी पी गोस्वामी,गौरव उपाध्याय, जितेंद्र त्रिपाठी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, गिरीश गुप्ता,जतन भाटी, सुमन गोयल,बीना भाटी,ममता तिवारी,बिटली शर्मा,देवीशरण शर्मा,सुनील दीक्षित,सुरेश पचौरी,वैभव बंसल , सतेंद्र राघव,अमरजीत सिंह, मयंक पांडेय,अरविंद तिवारी,धनप्रकाश शर्मा,आनंद सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *