अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन  

APEEJAY INTERNATIONAL SCHOOL ( MAITRIYEE 2019)

ग्रेटर नोएडा,29 नवम्बर। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल  में महात्मा गांधी के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीय सांस्कृतिक उत्सव, ‘मैत्री 2019’  मनाया, जो एनसीआर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और  ग्रेटर नोएडा के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 200 प्रतिभागियों का गवाह बना। उत्सव का स्वागत एक स्वागत गीत के साथ किया गया, जिसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या  रीना सिंह ने भाग लेने वाले स्कूलों के छात्र प्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया। प्रतियोगिता में लोकतंत्र के समावेश, स्वतंत्रता और आवाजों के दर्शन के आसपास घूमने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग, म्यूरल, पोएम रेसिटेशन, एक्सटेम्पोर, क्विज़, निबंध लेखन, बैंड और नाटक  में भारी उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के प्रांगण में अन्तरविदयालययी प्रतियोगिताओं का नजारा बड़ा ही मनमोहक एवं दर्शनीय था। एपीजे इंटरनैशनल स्कूल के  बच्चों  द्वारा नाटक के प्रदर्शन ने दर्शकों के साथ-साथ न्यायाधीशों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया और जिसमें एपीजे स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें हिटलर पर यूजिंग डेमोक्रेसी  का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि युवाओं के दिमाग को दूषित करते हुए गांधी आरोपी का बचाव करते हैं। यह छात्रों के साथ एक शक्ति से भरा प्रदर्शन था, जिसमें दुनिया भर के शक्तिशाली राजनेताओं की भूमिकाएं थी। डीपीएस, सिद्धार्थ विहार के नर्तकों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। अन्य स्पर्धाओं के विजेता थे एपीजे स्कूल, पंचशील पार्क, एपीजे स्वर्ण ग्लोबल, एपीजे साकेत, जेकेजी इंटरनेशनल, समरविले  ग्रेटर नोएडा, मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड। मैत्री 2019 की अंतर्विद्यालययी प्रतियोगिताओं में चैम्पियन डीपीएस स्कूल राजनगर रहा क्योंकि उसे अधिकतम संख्या में पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगितायों का होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास , सहयोग की भावना , एक दूसरे को जानना इत्यादि गुणों का विकास होता है। अंततः विजेता विद्यालय को चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान करते हुए प्रधानाचार्या ने सभी अतिथि विद्यालयों को धन्यवाद अर्पित किया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *