अनुगूंज में दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा,6 फरवरी। गुरु गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू), नई दिल्ली का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है और यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 150 से कॉलेजों के साथ सबसे बड़े सांस्कृतिक उत्सवों भाग लेते हैं। अनुगूंज 2020 आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी), में आयोजित हो रहा है जिसमें दिल्ली-. (कमोडोर) विवेक चावला,रजिस्ट्रार (कर्नल) राजेंद्र पांडेय आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी व सत्र के अतिथिगण डॉ आशिमा,डॉ रूचि शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ स्वागत किया।

जिसमें लोक नृत्य,शास्त्रीय संगीत,डिबेट,रचनात्मक लेखन,नुक्कड़ नाटक,रंगोली,नृत्यकला जैसे कई अन्य कार्यक्रम शामिल थे। समस्त कार्यक्रमों मे गुरु गोविन्द इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के 23 कॉलेजों ने भाग लिया जिनमें दिल्ली टेक्निकल कॉलेज,डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट, जिम्स इंजीनियरिंग मैनेजमेंट टेक्निकल कॉलेज,आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी,आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन जैसे कई कॉलेज शामिल थे।समस्त प्रतियोगिताओं मे कई प्रतिभाशाली विद्यार्थिओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहली प्रतियोगिता शास्त्रीय संगीत में छः कॉलेज ने हिस्सा लिया और एडीजीआईटी एम के हिमांशु अरोरा ने प्रथम और डी टी सी के सिसिरा साजु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे प्रथम स्थान आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की पोशिका व जिम्स की जानवी ने प्राप्त किया ,दूसरा स्थान आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन की फ़िज़ा को मिला। रंगोली प्रत्योगिता मे प्रथम स्थान दिल्ली टेक्निकल कैंपस के दीपिका व सृष्टि ने प्राप्त किया और द्वतीय स्थान आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के रौशनी व रोहिनी को मिला। क्ले मॉडलिंग मे ऐ डी जी आई टी ऍम के निखिलेश ने प्रथम स्थान व जी आर डी सी की आँचल ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया। सत्र का अंत बैटल ऑफ बैंड के साथ हुआ जिसमे कई प्रतिभाशाली बैंड ने भाग लिया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *