शारदा विवि ने ऑटो एक्सपो में आइकॉनिक ई बाइक्स  विज़न और वान को किया प्रदर्शित

-वाहनों का लक्ष्य शून्य प्रदूषण और नयी पीढ़ी की परिवहन समस्या से निपटने के लिए अनूठे फीचर्स उपलब्ध कराना

ग्रेटर नोएडा,6 फरवरी। शारदा युनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ऑटो एक्सपो  में इलेक्ट्रिक हबलेस बाइक वान और ई कंप्यूटर स्पोट्र्स बाइक विज़न को प्रदर्शित किया है। विज़न-ई कम्युटर स्पोट्स बाइक है जिसका लक्ष्य ईंधन के चलते पैदा होने वाले प्रदूषण को कम करना है। इस दोपहिया वाहन की सबसे खास बात शून्य प्रदूषण है जिससे पर्यावरण या मानव को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इसमें सर्विस के दौरान कोई पुर्जा बदलने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इस वाहन में कोई बड़ा मैकेनिकल पुर्जा नहीं लगा है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए वाहनों की वजह से प्रदूषण की दर तेजी से बढ़ रही है। इसलिए, इससे निपटने के लिए इस टीम ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन (टू-व्हीलर) विकसित किया है जो उपभोक्ता के सभी पहलुओं का ध्यान रखेगा। इस वाहन की डिजाइन का लक्ष्य पूरी तरह से नए हब मोटर के जरिये नया कीर्तिमान स्थापित करना है जो अल्ट्रा मोड पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल कर सकता है और हाई मोड पर यह 55 किलोमीटर प्रति घंटे और लो मोड पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर चल सकता है। वान-इलेक्ट्रिक हबलेस बाइक को इस बात को ध्यान में रखकर इस वाहन को डिजाइन किया गया है। इस ईएचबी के रोल केज को क्रोमोली पाइपों का उपयोग कर बनाया गया है। बॉडी फ्रेम को विभिन्न स्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और यह अपने उद्देश्य में कारगर है। ईएचबी में हबलेस व्हील्स की डिजाइन अलग है और इसमें ब्रेक की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें बियरिंग्स पहियों का घुमाव उपलब्ध कराता है और इसे टायर के फ्रेम और रिंग के सेंटर के बीच फंसाया गया है। सेंटर रिंग और टायर के फ्रेम को एल्युमीनियम 7075 से बनाया गया है। शारदा युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉक्टर परमानंद ने बताया कि अगर हम मौजूदा परिदृश्य पर नजर डालें तो एआई, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग के आने के बाद से ही वाहन उद्योग एक तेज बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इसलिए, इन विद्यार्थियों ने ऐसे वाहन डिजाइन किए है जो भावी भारतीय वाहन परिदृश्य के बिल्कुल अनुरूप है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *