आईआईएमटी कॉलेज ने ईद के मौके पर जरुरतमंदों को वितरित किया राशन सामग्री

ग्रेटर नोएडा,25 मई। कोरोना के कारण देश में हुए लॉकडाउन की वजह से अनेक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ल़ॉकडाउन के कारण ग्रेटर नोएडा शहर में काफी लोग अपने घरों को नहीं जा सके। जिनके सामने खाने-पीने की वस्तुओं का संकट पैदा हो गया है। इसी को लेकर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट ने शहर में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण किया। खाद्ध वस्तुओं के बांटने में एनजीओ विकास विश्रांति ने भी सहयोग किया। ईद के मौके पर चीनी, चावल, सेवईयां, बिस्कुट सहित कई प्रकार के अन्य सामान भी दिए। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट के डॉयरेक्टर राहुल गोयल ने कहा कि देश में लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने रोटी और रोजगार का संकट पैदा हो गया है। अतः समाज के सक्षम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि ऐस जरूरतमंदों की मदद की जाए ताकि यह लोग भी समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें। वहीं कॉलेज की डीन डॉ. विभा सिंंह ने बताया कि कोरोना की वजह से देश में हुए लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा मजदूरों को प्रभावित किया है। यह लोग किसी तरह से अपना और अपने परिवार का लालन पोषण कर रहे हैं। एनजीओ विकास विश्रांति की अध्यक्ष उषा ने बताया कि सूरजपुर कस्बे में कई जगह पर हम सभी लोगों ने ईद के मौके पर अनेक परिवारों को सूखा राशन दिया। राशन मिलने के बाद कई लोगों ने बताया कि हम लोग अभी भी शहर में रुके हुए हैं। गांव का घर बेचकर यहां आकर बसे थे। अब गांव में घर भी नहीं रहा तो जाएं तो जाएं कहा। अब मरना भी इसी शहर में और जीना भी इसी शहर में चाहते हैं। लोगों को राशन बांटने में अतुल, सुशील, जैबा और वीना ने भी सहयोग किया। बता दें कि कोरोना महामारी से लड़ाई में आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज आर्थिक रूप से मदद कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *