आईईसी कॉलेज में शिक्षक विकास कार्यक्रम का हुआ समापन, प्रतिभागियों को दिया प्रमाण-पत्र

Faculty Development Programme held at IEC

ग्रेटर नोएडा,14 दिसम्बर। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी समूह में बारह दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने विभिन्न संस्थानों से आए 40 शिक्षकों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि शिक्षक विकास कार्यक्रम को भारत सरकार की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत देश के प्रतिष्ठित शिक्षक संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएससी बेंगलुरु, एनआईटी तथा मैकेनिकल के क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे होंडा, यामाहा, हॉलैंड ट्रैक्टर आदि के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इंजन के क्षेत्र में हुए विभिन्न नवीनतम बदलावो से शिक्षकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने हॉलैंड ट्रैक्टर तथा यामाहा मोटर्स की यूनिट में औद्योगिक भ्रमण किया तथा विभिन्न बदलावो को बारीकी से जाना। कार्यक्रम के दौरान आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर एम रवि, डॉ. कौशिक साहा, डॉ. आशीष कर्णवाल, डॉ. के ऐ सुब्रमण्यम, एस्कार्ट लिमिटेड फरीदाबाद के शक्ति कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने देश में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करके इंधन के बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश यादव संस्थान के निदेशक डॉ. भानु सागर, प्रो. सुनील कुमार, मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. विनय गुप्ता तथा संचालक प्रो. इजलाल रिजवी ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *