आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में युवा सप्ताह का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा,16 जनवरी। आईटीएस इन्जीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में 13 से 16 जनवरी 2020 तक युवा सप्ताह दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया। स्वामीजी की जयंती के अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जैसे कि जय हो तो जहान है। सेमीनार, स्लोगन रैली, ड्राइंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अधिशासी निदेशक डॉ. विकास सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह अपने विचारों और अपने आदर्शो के लिए पुरी दुनिया में जाने जाते थे उन्होने बहुत ही कम उम्र के अंदर ही दुनिया में अपने विचारों के चलते अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी। उनके विचारों से युवाओं को सही दिशा मिल सके, इस मकसद से ही उनके जन्म दिवस को इस दिवस के लिए चुना गया था। डा. संजय यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर युवा के पास ताकत होती है कि वो अपने आने वाले कल को अच्छा बना सके, युवाओं द्वारा जो मेहनत या पढाई की जाती वह भविष्य में जाकर उसे फल देती है। 16 जनवरी  को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विजेता निधि शर्मा, प्रगति कुमारी, प्लाक्षी तोमर, उदित भास्कर, सुयश शुक्ला, आशीष कुमार पटेल को पुरस्कृत किया गया। कार्यकम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और बीटेक एवं एमबीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *