आईटीएस एजूकेशन ग्रुप ने पीएम केयर फंड में 5.51 व मुख्यमंत्री केयर फंड में 5.51 लाख दिया सहयोग

I.T.S Group contributed Rs. 5.51 lakh for "PM Cares Fund

ग्रेटर नोएडा,12 अप्रैल। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा  ने पी एम केयर्स फण्ड के लिए जनरल (से.नि.) वी. के. सिंह, राज्य मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को 5,51,000 रुपये का चेक एवं मुख्य मंत्री कोविद केयर फण्ड के लिए 5,51,000 रुपये का चेक सौंपा। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढाजी ने बताया कि इसी क्रम में आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोष में आर्थिक योगदान का निर्णय किया और इसी क्रम में मंगलवार को चेक सौंपा गया। आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढाजी, जो इन सभी सामाजिक कार्यक्रमों के संयोजक भी हैं, उन्होंने बताया कि आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप द्वारा ग़ाज़ियाबाद, मुराद नगर, ग्रेटर नोएडा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों तथा गावों में जहाँ जैसी  इस दिशा में ग्रुप क़े चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा की प्रेरणा अनकों प्रकार क़े कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग़ाज़ियाबाद जिला प्रशासन क़े सहयोग से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन जिसमें आंटा, चावल, दाल, नमक एवं तेल भी वितरित किया जा रहा है जिससे कि उनके घर में चूल्हा जल सके एवं ऐसे लोग भी इस समय कठिन समय में अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। अर्पित चड्ढा ने जिला प्रशासन को अपने हर संभव सहयोग क़े लिए आश्वश्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ग़ाज़ियाबाद, मुराद नगर तथा ग्रेटर नोएडा क़े साथ साथ निकटवर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन के अनुरोध पर 2 अप्रैल से आईटीएस क़े मुराद नगर एवं ग्रेटर नोएडा स्थिति दोनों सूर्या हॉस्पिटल्स में 40-40 बिस्तरों क़े साथ सभी आवश्यक स्वास्थ सुविधाओं से सुसज्जित अलग व्यवस्था की गयी है, जिसका उपयोग जिला प्रशासन द्वारा इस कोरोना वाइरस से संक्रमित या संभावित रोगियों को क्वारेंटाइन या आइसोलेशन क़े लिए किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *