आयुष होम्योपैथिक विभाग व बैक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल ने रोग प्रतिरोधक दवा का किया निःशुल्क वितरण

आयुष होम्योपैथिक विभाग व बैक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल ने रोग प्रतिरोधक दवा का किया निःशुल्क वितरण

ग्रेटर नोएडा,30 मई। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना अति अनिवार्य है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रमण के खतरे को कम कर सकती है। आयुश (होम्योपैथिक विभाग)-गौतम बुद्ध नगर एवं नॉलेज पार्क स्थित बैक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त समन्वय द्वारा उपरोक्त दवा का निःशुल्क वितरण अभियान निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1, रेल विहार, आशिर्वावाद अपार्टमेंट तथा डैग अपार्टमेंट में निवासियों को दवाइयों की खुराक निःशुल्क वितरित की गई। बैक्सन अस्पताल के चैयरमैन डॉ. बक्षी एवं प्राचार्य डॉ. सी.पी. शर्मा तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित मोहन जौहरी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील गोस्वामी डॉ. हर्शुल गौतम और डॉ. अवनीश अग्निहोत्री द्वारा अभियान का शुभारम्म किया गया। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेन्द्र भाटी, उमेष चतुर्वेदी, श्रीचन्द छाबडी एवं अन्य पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।  अभियान के दौरान डॉक्टर्स एवं अस्पताल स्टाफ की टीम द्वारा लगभग 2500 निवासियों को दवा वितरित की गई।  अभियान में बैक्सन होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल के इन्चार्च डॉ. विशाल सिंह चौहान, अमित कुमार, डॉ. राज कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. शहजाद, डॉ. सुनील चन्द, डॉ. आलोक, डॉ. हर्श एवं डॉ. अरषद की मुख्य भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *