ईशान आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने बनाया आरोग्य संजीवनी-365, बढेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

Arogya Sanjeevani Kadha,Covi-19 Protect, Corona Virus

ग्रेटर नोएडा,22 मई। ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में शोध विभाग द्वारा काढ़ा (क्वाथ) का निर्माण किया जा रहा है,जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना वायरस जैसी सभी प्रकार की संक्रम बीमारियों से बचाव में सहायक है और शरीर को संक्रमण से लड़ने में सहायक है। ईशान आयुर्वेदिक कॉलेज के चेयरमैन डॉ. डी.के.गर्ग ने बताया कि आरोग्य संजीवनी-365 नाम का यह काढ़ा बच्चे से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति को दिया जा सकता है। 10 ग्राम का काढ़ा सात लोगों के लिए लाभदायक होगा और सात दिन में ही बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। संक्रमित व्यक्ति इसे लहसुन के साथ लेगें। इस काढ़ा को बनाने के लिए सोंठ पीपल, काली मिर्च, तुलसी पत्र, हल्दी, दालचीनी, लौंग, छोटी इलाइची, बड़ी इलाइची, जयफल, जावत्री, यस्टीमधु, वासा का उपयोग किया गया है। 100 एमएल काढ़ा तैयार करने के लिए 1.5 ग्राम चूर्ण पानी में डालकर 10 मिनट धीमी आंच पर पकाये और छानकर गरम-गरम पीये। इसकी उपलब्धता ग्रेटर नोएडा,दिल्ली एवं सूरत में रहेगी। इस काढ़े की कीमत लागत मूल्य पर रखी गयी है। डॉ. एम.के. वर्मा डीन ने बताया कि इस काढ़ा का तैयार करने के लिए शोध विभाग के डॉ. निकिता शर्मा, डॉ. साक्षी बक्शी, डॉ. प्राची मिश्रा, डॉ. अनूप मिश्रा,डॉ. नावेद, डॉ. आर.पी. सिंह का विशेष योगदान रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *