एक्यूरेट संस्थान में गांधी जयंती पर आयोजित हुआ सफाई अभियान

ग्रेटर नोएडा। एक्युरेट इन्स्टीट्यूट में आज “गांधी जयन्ती“ का विशेष रूप से आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य पर कालेज के सभी छात्रगण एवं शिक्षकगणों ने परस्पर गांधी  की 150वीं वर्षगांठ मनाई और उन्ही के आदर्शो को नाटक, नुक्कड नाटक, गीत, भाषण प्रस्तुतीकरण द्वारा मनाया गया। एक्युरेट ग्रुप के सभी विभागों ने मिल-जुलकर इस वर्षगांठ को प्रस्तुत किया जिसमें हर विभाग के छात्र व छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार से “बापू“ के आदर्शो को उनकी कार्यशैली और उनके विचारों को जीवांत किया। पीजीडीएम विभाग से छात्रों ने प्रस्तुतीकरण के जरिये ये सावित किया कि हमारे राष्ट्रपिता सिर्फ एक कारगर नेता ही नहीं अपितु एक सफल मैनेजमेन्ट गुरू भी थे । जिनके आदर्श आज भी बहुत सी संस्थाओं में सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे है। एमबीए के छात्रों ने वाद-विवाद के माध्यम से यह बताने की चेष्टा की  कि कैसे शिक्षा को उच्च श्रृखला में पहुंचानें में गाधी जी का विशेष योगदान है। बीटेक के छात्रों ने नाट्य रूपान्तरण से यह प्रस्तुत करने की चेष्टा की कि गांधी जी के विचारों को केवल 2 अक्टूबर को ही नहीं अपितु प्रतिदिन प्रतिपल पालन करना चाहियें। नुक्कड नाटक के माध्यम से पालीटेक्निक के छात्रों ने आजादी के मापदंडों को आज के भारत में “क्या मायनें है“ प्रस्तुत किया। फार्मेसी विभाग से गीत संगीत के माध्यम से गांधी जी के स्वरूप को प्रस्तुत किया गया। अंत में “स्वच्छ भारत“ अभियान के तहत हर विभाग के छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकणों ने कैम्पस में स्वच्छता अभियान का पालन करते हुए प्लाटिक मुक्त भारत का स्वरूप प्रस्तुत किया। ओर कैम्पस में सफाई का का अभियान चलाया व सभी बच्चों को नो प्लास्टिक व कागज के थैले इस्तेमाल करने के लिये जागरूक किया।सभी ने कैम्पस में, इस दिन को यादगार बनाने के लिये पौधार्पण किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *