एच एल इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दी देशभक्ति प्रस्तुति

-एचएल इंटरनेशनल का स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा, 25 जनवरी। ईकोटेक-1 स्थित एचएल इंटरनेशनल स्कूल में स्थापना दिवस पर बच्चों ने देशभक्ति प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया। इसके अलावा छोटे बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। वहीं मार्शल आर्ट प्रशिक्षित छाद्ध-छात्राओं ने प्लेट्स तोड़कर अपने जोश और मजबूती प्रदर्शित की। स्कूल में मुख्य अतिथि विधायक तेजपाल नागर और उत्तराखंड के गढ़वाल विवि के पूर्व उप कुलपति बीएस राजपूत ने दीप जलाकर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्राओं ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

नन्हें मुन्ने बच्चों की विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना जोश जाहिर किया। वहीं, विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कलाबाजी का प्रदर्शन कर अभिभावकों और समारोह में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव पर मार्शल आर्ट प्रशिक्षित छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर दिखाते हुए अपने जज्बे और चपलता को प्रदर्शित किया। वहीं, छात्र-छात्राओं ने तकनीक और प्रशिक्षण के बल पर सीमेंट की प्लेट्स को हाथ से तोडऩे का प्रदर्शन कर सभी को चकित कर दिया। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक लेखराज सिंह, प्रबंध निदेशक सुनील कुमार, प्रधानाचार्य पी.के. थॉमस और संयोजक अरविंद भाष्कर समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *