एमिटी यूनिवर्सिटी चला रही छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास

-छात्रों को कोरोना की वजह से पढ़ाई में हो रहे नुकसान से बचाने के लिए उठाये जा रहे हैं नए कदम

ग्रेटर नोएडा,17 मार्च। विश्वभर में चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस से 162 देश प्रभावित है तथा भारत समेत कई देशों में महामारी फैली हुई है। इस संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च बंद कर दिये गये हैं। इस निर्णय से छात्रों को पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ा है, क्योंकि लगभग सभी संस्थानों में अप्रैल और मई में परीक्षा का आयोजन होता है।

ऐसे में ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी ने 31 मार्च तक छात्रों की पढ़ाई का नुकसान बचाने के लिये ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया है। एमिटी ग्रुप के ग्रुप वाइस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह ने बताया कि एमिटी में सैकड़ों प्रोफेशनल कोर्स चलते है, जिनमें पूरे ग्रुप में लगभग दो लाख छात्र है। ऐसे में क्लासेस बंद होने से उनके शिक्षा पर बुरा असर ना पड़े इसलिए एमिटी ग्रुप ने ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्णय लिया है। संस्थान में इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर्स की मदद ली जा रही है। इन सॉफ्टवेयर्स की मदद से प्रोफेसर अपने केबिन या घर में बैठ कर क्लास के सारे छात्रों को ऑनलाइन लेक्चर तो दे ही रहे है, वहीं पर वो असाइनमेंट और नोट्स भी उपलब्ध करा पा रहे है। संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट ए. के. चौधरी  ने ऑनलाइन क्लासेज के फायदे बताते हुए कहा कि इस तरह से छात्र अपने घर या अन्य सुरक्षित स्थान पर बैठ कर अपनी सारी क्लासेस कर सकते है एवम अपनी पढ़ाई कर सकते है, स्टूडेंट्स एमिजॉन आईडी के जरिए एमिजॉन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन क्लासेस कर सकते हैं। डीन ब्रिगेडियर हरदीप सिंह धानी ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के लिए अलग से लैब भी बनाई गई है,पूरे यूनिवर्सिटी कैंपस को सेनेटाइज किया गया है, कैंपस में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल मॉनिटरिंग की जा रही है, संस्थान  के सभी स्टाफ को मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *