कोरोना काल में लॉकडाउन से विद्यालयों के सामने खड़ी हो गयी आर्थिक समस्या

ग्रेटर नोएडा,23 अप्रैल। कोरोना विश्व महामारी में संपूर्ण देश में लॉकडाउन के चलते सीबीएसई के प्राइवेट विद्यालयों को गंभीर आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में बच्चों का नुकसान न हो इसके लिए जूम एप, गूगल मीट एवं गूगल क्लास रूम एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं चलायी जा रही हैं। शिक्षक छात्र एवं अभिभावकों से सीधे संपर्क साध रहे हैं तथा अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं का ऑनलाइन कक्षाओं के द्वारा तथा विशेष मीटिंगों द्वारा समाधान किया जा रहा है,लेकिन फीस न आने से विद्यालयों पर गंभीर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। विद्यालय शिक्षकों तथा कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे है। शिक्षक तथा कर्मचारी सभी लॉकडाउन में फसे हुए हैं, जिन्हें इस संकट काल में आर्थिक सहायता हेतु सीबीएसई सहोदया समूह (सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स एनसीआर-ईस्ट) के सभी विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों ने सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स एनसीआर-ईस्ट की अध्यक्षा एवं प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग की। इस मीटिंग में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के व्याख्यान का समर्थन किया, जिसमें कहा गया था कि कोई भी विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए बाध्य नहीं करेगा। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि इस आर्थिक संकट से कैसे निपटा जाए। सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने एकमत से यह सुझाव दिया कि कम से कम सक्षम अभिभावकों को फीस देनी चाहिए जिससे कि शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन दिया जा सके। इस सम्बंध में एक लिखित  ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी को ई-मेल द्वारा सौंपा गया। इस ऑनलाइन मीटिंग में विभिन्न विद्यालयों के संदीप मित्तल अल्पाइन पब्लिक स्कूल खुर्जा, अभिराग शर्मा रेनेसा स्कूल बुलंदशहर,  हरीश कुमार शर्मा  प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर,  गुरप्रीत सिंह स्कॉलर होम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, गुंजन बंसल  द डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल नीमका, दीपा भट्ट नोएडा एजुकेशनल एकेडमी नोएडा, साधना मलिक जेपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, अदिति बासु रॉय ग्रेडस इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, डॉ. रीता शर्मा, बी.के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहांगीराबाद,  पारुल चौधरी जेपी इंटरनेशनल स्कूल सिकंदराबाद उपस्थित रहे।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *