कोरोना का रिकॉर्ड 97,570 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 46 लाख के पार

कोरोना का रिकॉर्ड 97,570 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 46 लाख के पार

नयी दिल्ली, 12 सितम्बर(एजेन्सी)। देश में कोरोना के 97,570 नए मामले सामने आए हैं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 लाख के पार हो गई। वहीं इस संक्रमण से अब तक 36,24,196 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए आंकड़ों में बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,201 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गई। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है और अब यह 1.66 फीसदी है। इसके अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 9,58,316 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 20.56 फीसदी है। देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह 30 लाख से पार चला गया और पांच सितंबर को 40 लाख के पार हो गया। देश में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 सितंबर तक 5,51,89,226 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से शुक्रवार को 10,91,251 नमूनों की जांच हुई। देश में पिछले 24 घंटे में 1,201 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा 442 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। कर्नाटक में 130, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 77-77, उत्तर प्रदेश में 76, पंजाब में 63, पश्चिम बंगाल में 57, मध्य प्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ में 26, हरियाणा में 25, दिल्ली में 21, असम और गुजरात में 16-16, झारखंड और राजस्थान में 15-15, वहीं केरल और ओडिशा में 14-14 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक संक्रमण की वजह से 77,472 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 28,724, तमिलनाडु में 8,231, कर्नाटक में 7,067, आंध्र प्रदेश में 4,779, दिल्ली में 4,687, उत्तर प्रदेश में 4,282, पश्चिम बंगाल में 3,828, गुजरात में 3,180 और पंजाब में 2,212 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरनेवाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘ हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है। राज्यवार आंकड़े आगे पुष्टि और मिलान का विषय हैं।

Spread the love