कोरोना वायरस महामारी में होमियोपैथी चिकित्सक भी करेंगे योगदान

-होमियोपैथी के जनक डॉ. हैनीमैन की मनायी गयी 265वीं जयंती

ग्रेटर नोएडा,10 अप्रैल। विश्व होमियोपैथी दिवस के मौके पर होमियोपैथी के जनक डा. हैनीमैन की 265 वी जयंती मनायी गई। इन्डोजर्मन होमियोपैथी क्लिनिक, नालेज पार्क, निकट कैलाश अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र संचालक वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सा विशेशज्ञ डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि होमियोपैथी डव्ल्यूएचओ के अनुसार विश्व में दूसरे नंबर की चिकित्सा पद्धति है। कुछ सालों से आमजन का होमियोपैथी पर विश्वास बड़ा है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी से बचने के लिये प्रतिरोधक क्षमता बड़ाने में भी होम्योपैथी औषधियां अपनी महती भूमिका निभा रही हैं। इस आशय हेतु सीसीआरएच,आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा होमियोपैथी दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 की एक खुराक खाली पेट तीन दिन तक लेने की सलाह दी है। मंत्रलाय ने होमियोपैथी चिकित्सकों को कोविड के उपचार व रोकथाम हेतु गाईडलाईन मसौदा तैयार किया है, जिससे कि अब होमियोपैथी चिकित्सक भी इस महामारी में होमियोपैथी चिकित्सा द्वारा अपना योगदान दे पायेंगे। ज्ञात हो कि डा.जितेंद्र सिंह जनवरी माह से लेकर अब तक होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम-30 की तीन खुराक को लगभग हजार से अधिक लोगो में निःशुल्क बांट चुके हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *