लॉक डाउन में बेजुबानों के लिए भोजन की आ गयी है समस्या,सामाजिक संगठन दे रहे हैं भोजन

ग्रेटर नोएडा,10 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी में पूरा भारत लॉकडाउन है इसको देखते हुए ग्रेनो के गांव जैतपुर वैशपुर के रहने वाले आकाश रावल गरीबों की आटा चावल दाल चीनी साबुन सब्जी आदि सामग्री गरीब मजदूर लोगों को देकर सहायता कर रहे हैं। इंसानों के साथ-साथ आकाश बेजुबान पक्षियों के लिए भी आगे कदम बढ़ा रहे है आकाश गांव जैतपुर के झिड़ी मंदिर में हर रोज जाकर बेजुबान पक्षी मछली बतख लंगूर कुत्तों को आदि रोटी चावल आटा खिलाकर पेट भर रहे हैं, आकाश ने बताया कि लॉकडाउन से पहले लोग पशु पक्षियों को खाना खिलाते थे। लेकिन अब लॉकडाउन की स्थिति में लोग घर से बाहर बहुत कम निकल रहे है, जिसके चलते बेजुबान पक्षी और जानवर भूखे रहते है जहां भी रास्ते मे मुझे बेजुबान पक्षी या जानवर मिलते हैं वहां में उनको कुछ ना कुछ खाने के लिए चीजे दे देता हूँ आकाश ने ये सीख अपने पिता से सीखी है आकाश ने बताया पापा हमेशा ये बोलते है कि कभी किसी लाचार गरीब को परेशान मत करना और कभी किसी बेजुबान पशु पक्षी को मारना मत हमेशा इनकी मदद करना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *