कोर्ट के आदेश पर जानलेवा हमले पर रिपोर्ट दर्ज

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत करीब तीन सप्ताह पूर्व बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दूसरे पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार गांव खेड़ा मौहम्दाबाद निवासी अरविन्द पुत्र चन्द्रपाल का आरोप है कि गत 20 नवम्वर को उसका भतीजा सुमित स्कूल से अपनी बहन को लेकर घर आ रहा था। तभी गांव के ललित व योगेश ने बाईक में टक्कर मार दी। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त ने सुमित व उसकी बहन के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मौके पर पहंुचे लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन आरोप है कि इसी से गुस्साये युवक अगले दिन सुबह अपने परिजनों के साथ सुमित को ढूढ़ते हुए उसके घर में जा घुसे और गाली-गलौच करते हुए उसके पिता शीलेन्द्र व चचेरे भाई जितेन्द्र पर लाठी-डंडे, सरिया आदि से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बीच-बचाव में हरिओम पुत्र सूरजी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर अन्य ग्रामीणों को आता देख उक्त सभी धमकी देते हुए फरार हो गये। मामले की पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से हताश पीड़ि़त ने कोर्ट की शरण लेकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ललित, योगेश, जितेन्द्र, चरनसिंह व अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गत 21 नवम्वर में को गांव खेड़ा मौहम्दाबाद गांव में बच्चों के विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे। जिनमें जमकर लाठी-डंडे चले व पथराव हुआ। घटना में हरिओम पुत्र सुरजी गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने एक पक्ष के वीरेन्द्र की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया किया था तथा पहले नामजद अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *