क्रिसमस कार्निवाल और एलिग्रासे में बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

Fr. Agnel School,Gr. Noida is organising 'ALEGRARSE'-2019,an inter school competition and christmas carnival

 

ग्रेटर नोएडा, 12दिसम्बर। फादर एग्नल स्कूल में बृहस्पतिवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में कार्निवाल और एलिग्रासे (अंतर स्कूल सांस्कृतिक प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष पर दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में अंतरविद्यालय प्रतियोगिता में आनंदित तराने, तरंगिनी, प्रेज इन फ्रेज और प्रिंस आफ पीस आदि कार्यक्रम कराए गए।

Fr. Agnel School,Gr. Noida is organising 'ALEGRARSE'-2019,an inter school competition and christmas carnival

फादर एग्नल स्कूल दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, एस्टर, डीपीएस एक्सप्रेसवे, एचएल इंटरनेशनल, समरविल, अर्सलाइन, सेंट जोसेफ, मिलेनियम स्कूल नोएडा सहित दस स्कूलों ने हिस्सा लिया। इन स्कूलों के 255 स्कूलों के विद्यार्थी थे। मुख्य अतिथि के रूप में सुशील महाराज और ध्यानाचार्य जैन मुनि अजय जैन अतिथि थे। जैन मुनि ध्यानाचार्य ने सभी को प्रेम, करूणा और स्नेह की प्रतिमूर्ति प्रभु ईशु मसीह के मार्ग पर चलने को कहा। नृत्य द्वारा ईशु का संदेश देते हुए कार्यक्रम का आगाज हुआ। सभी विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समरविल स्कूल ग्रेटर नोएडा को सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर मारिया नैंसी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *