गणतंत्र दिवस पर विजडम ट्री स्कूल के बच्चों ने बिखेरे देशभक्ति के रंग

ग्रेटर नोएडा, 26 जनवरी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित विज़डम ट्री स्कूल में गणतंत्र दिवस के के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बच्चों ने “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं”, “ताकत वतन की हम से हैं”, “पुकारती है ये जमीं”  और “देश मेरा प्यारा” जैसे देशभक्ति गीतों पर मन मोहक नृत्य पेश करके पूरे माहौल में देश भक्ति का रंग भर दिया।

इसके अलावा बच्चों ने एकता के महत्व, देश के प्रति जिम्मेदारियां, अनुशासन, लोकतंत्र और संविधान जैसे विषयों पर बच्चों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय चिह्न तथा देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी, खो–खो  और म्यूजिकल चेयर खेल में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिन-भर के आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के मन में देशप्रेम व गणतंत्र दिवस का महत्व समझाने का प्रयास करना था। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन के. के. श्रीवास्तव तथा प्रधानाध्यापिका सुनिता ए. शाही अग्रवाल ने अपने संबोधन में युवा शक्ति पर जोर दिया और छात्र-छात्राओं को नए, बेहतर और मज़बूत भारत के निर्माण के लिए व सामाजिक बदलाव के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *