गलगोटिया कॉलेज में पौधारोपण कर चलाया पर्यावरण जागरुतकता अभियान

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड प्लांटेशन ड्राइव के तहत समस्त अध्यापकों और छात्रों के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम अगले एक सप्ताह तक संचालित रहेगा। जिसके अंतर्गत 500 पौधों का रोपन करना निश्चित किया गया हैं। रोपण कार्यक्रम के द्वारा मुख्य रूप से पीपल, बरगद, सीसम, सहजन, सपेदा, अर्जुन, जामुन, इमली, पपडी, और अन्य कई प्रकार के वनीय एवमं फलदार पौधो को लगाया गया। जिनकों छात्रों के द्वारा गोद भी लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के निदेशक डॉ. वी.के. द्विवेदी ने पीपल का पौधा लगाकर की। पौधा रोपन के दौरान डॉ. वी.के. द्विवेदी ने छात्रों को पौधे और वर्षो के लगाने के लाभ को समझाते हुए कहा कि जिस तरह हमारे जीवन में पानी की आवश्यकता है। उसी प्रकार पौधो और वृक्षों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि अगर वृक्ष नही होंगे तो हमारी वायु बहुत दूषित हो जायगी। जिस कारण हमारा जीवन चक्र भी दूषित हो जायेगा और हम खुलकर स्वांस भी नही ले पायेंगें। निदेशक के द्वारा छात्रों को अपने जीवन में पौधे लगाने और उनकी रक्षा करने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान एडमिन निदेशक एस.के.दुबे, डॉ. लक्ष्मण हेड सीएस विभाग, कॉलेज मीडिया प्रभारी श्रीशान्त शर्मा, छात्र सर्वांगीण विकास अधिकारी अमन तिवारी, वार्डन सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *