गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया

 

नई दिल्ली। गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आज पूर्वी दिल्ली के पूर्वी रोहताश नगर में शाही मोहल्ला गुरूद्वारा कबूल नगर, गुरूद्वारा शिवाजी पार्क, गुरूद्वारा गली नं. 2 ईस्ट रोहताश नगर गुरुद्वाराओं  एवं राज माता मंदिर झण्डेवाला, वेस्ट गौरख पार्क द्वारा आयोजित किए गए नगर कीर्तनों (प्रभात फेरियों) के दौरान संगतो का स्वागत कर उनकी सेवा में प्रसाद व दूध वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने बताया यह स्वागत समारोह कलोनीवासियों के सहयोग से विगत 32 वर्षो से लगातार आयोजित किया जा रहा है जिसमें रोहताष नगर वासियों का पूर्ण सहयोग मिलता है। श्री गोयल ने कहा कि जब गुरू नानक देव जी का जन्म हुआ था उस वक्त समाज में अंधविश्वास व पाखण्ड का हर तरफ बोल बाला था जिसे समाप्त करने के लिए उन्होंने घूम-घूम कर समाज को अंधविष्वास के खिलाफ जागरूक किया। उन्होनें गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नानक देव जी हमेषा ही कहते थे कि ‘‘ किस बात का घमंड?’’  ‘‘तुम्हारा कुछ नही है’’। ‘‘खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाओगे’’। ‘‘कुछ करके जाओगे, तो लोगो के दिलों में हमेषा ही जिंदा रहोगे’’। उन्होनें कहा कि गुरु नानक देव जी के वचनों से समाज को सीख मिलती है कि नफरत और घृणा के लिए समाज में कोई स्थान नही है और इंसान को समाज व राश्ट्र हित के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।  उन्होने समाज के सभी लोगो विषेश कर युवा पीढ़ी से आहवान किया कि वे आज सिख धर्म के संस्थापक के 550वें प्रकाश उत्सव पर यह शपथ लें कि गुरू नानक देव जी के आदर्शो का पालन कर वे राष्ट्रहित व समाज हित के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी अभी तक के पहले संत हुए है जिन्होंने दुनिया के कई देशों में प्रवास करके शांति और भाई चारे का संदेश लोगों को दिया। करतार पुर कॉरिडोर को खोले जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए श्री गोयल ने कहा कि दशकों से बंद पड़े करतार पुर कॉरिडोर को खोलकर मोदी जी ने जो ऐतिहासिक कार्य किया है उसके लिए देष की जनता मोदी जी की आभारी है और उनके कारण ही आज भारतीयों को गुरूनानक देव जी की जन्म स्थली के दर्शनों का पावन पुन्य प्राप्त होने लगा है। इस मौके पर सर्वश्री राजेश्वरा नंद जी महाराज, बल देव राज मनचंदा, सुषील गुलाटी, सुनील गुलाटी, प्रीत गोयल, सुरेश गोयल, रमाकांत शर्मा, अनिल गुप्ता, राजेन्द्र षर्मा, सरदार अनूप सिंह कोहली, सरदार रूबन कोहली, सुभाश गुलाटी आदि ने सम्मिलित होकर संगतो की सेवा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *