गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीटीईटी में लहराया परचम

ग्रेटर नोएडा,9 जनवरी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  द्वारा 8 दिसम्बर,  को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई। सीटीईटी की परीक्षा जिसमें देशभर से लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया एवं 14 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 3.5 लाख अभ्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के बीएड द्वितीया वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा सभी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय  के शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के डॉ. विनोद कुमार शनवाल विभागाध्यक्ष  ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस विश्वविद्यालय का सीईटीईटी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा था। विभागाध्यक्ष एवं छात्रों ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा को दिया। सभी का यही मानना है कि कुलपति द्वारा समय-समय पर दिया जाने वाला प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन ही इस सफलता का राज है। छात्रों ने यह भी बताया कि विभागीय स्तर पर समस्त शिक्षकों ने भी  अपना सम्पूर्ण सहयोग इन विद्यार्थियों को दिया। विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण एवं छात्रों की आपसी पर्तिस्पर्धा भी इस सफलता के लिए प्रेरणा का एक अहम स्त्रोत रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *