ग्रेनो प्राधिकरण ने कामर्शियल प्रोजेक्ट के लिए श्रीविनायक ग्रुप को किया जमीन आवंटित

ग्रेनो प्राधिकरण ने कामर्शियल प्रोजेक्ट के लिए श्रीविनायक ग्रुप को किया जमीन आवंटित

ग्रेटर नोएडा,15 दिसम्बर। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंडिया एक्सपोमार्ट के पास करीब ढाई एकड़ का प्लाट श्रीविनायक ग्रुप को आवंटित किया है। ग्रुप के प्रबंध निदेशक अंकुर मित्तल ने बताया कि मुम्बई के कुछ लोग अपना कार्यालय खोलने के लिए पूछताछ की है। रियल स्टेट क्षेत्र की मुम्बई की एक एजेन्सी ने प्रोजेक्ट में बड़ी रुचि दिखायी है, उनसे बातचीत कर उनको मार्केटिंग में सहयोग के लिए साथ लेने पर विचार किया जा रहा है।
ग्रेनो प्राधिकरण ने कामर्शियल प्रोजेक्ट के लिए श्रीविनायक ग्रुप को किया जमीन आवंटित
कार्पोरेट रिलेशन सुजय द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमने बीटा प्लाजा, स्वर्ण प्लाजा, विनायक प्लाजा बनाया है। जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरु होगा जिसे 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें कामर्शियल प्रोजेक्ट, फूट कोट के साथ बड़े ग्रुप से सम्पर्क किया जा रहा है। पांच फ्लोर में बनकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा से आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते देश के सबसे आधुनिक जेवर हवाई अड्डे के निर्माण का काम शुरु होने के बाद ग्रेटर नोएडा का महत्व एक बार फिर बढ़ गया है। आगार के जीरो प्वाइंट के पास इंडिया एक्सपोमार्ट से लगा हुआ यह प्लाट पूरी पारदर्शिता का पालन करते हुए आवंटित किया गया है। इसमें प्राधिकरण या उत्तर प्रदेश सरकार को कोई व्यक्ति शामिल नहीं था। प्राधिकरण ने काम स्टेट बैंक को दे दिया था। बैंक ने ई-नीलामी के जरिए श्री विनायक ग्रुप का आवंटित किया है। विनायक ग्रुप अब तक जितने प्रोजेक्ट बनाएं है सभी समय पर पूरा किया है। इस प्लाट की खास बात यह है कि यमुना प्राधिकरण में ब रही फिल्म सिटी और जेवर हवाई अड्डे का कामर्शियल गेटवे माना जा सकता है, चारों तरफ से ओपेन है, मेट्रो स्टेशन के पास है, जेपी ग्रीन और परिचौक भी आसपास है।

Spread the love